img-fluid

Sara Gurpal Singh का नया गाना ‘राइड’ मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम

April 08, 2023
मुंबई (Mumbai)। पंजाबी गाने (punjabi songs) आजकल युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं। पंजाब की सुपरहिट फिल्म और म्यूजिक एलबम में काम कर चुकी बोल्ड एक्ट्रेस सारा गुरपाल (bold actress sara gurpal) का नया गाना ‘राइड’ रिलीज हो गया। दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को सारा गुरपाल (bold actress sara gurpal) ने खुद गाया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में दिलप्रीत ढिल्लन भी नजर आ रहे हैं। गाना बेहद धांसू है और इसमें सारा व दिलप्रीत ढिल्लन का स्वेग देखने को मिल रहा है। सारा गुरपाल का यह गाना प्लैटनम म्यूजिक से रिलीज हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals)


इस गाने में एक खूबसूरत स्टोरी भी है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। ‘राइड’ का यह प्रभावशाली लिरिक्स कप्तान ने बनाया है, जबकि कम्पोजर आशु सिंधु ने सुरीले संगीत से इस गाने को सजाया है। इस गाने क सह निर्माता हनी शर्मा व निर्देशक हर्ष त्रिपाठी हैं। इस गाने को लेकर सारा ने कहा कि गाना दिल छू लेने वाली कहानी का है। यह सिर्फ पंजाबी नहीं, बल्कि देश के दूसरे भी म्यूजिक लवर्स के लिए भी खास है। यही वजह है कि रिलीज के बाद इस गाने को लोग खूब देख रहे हैं।सारा ने कहा कि ‘राइड’ उस लड़की की कहानी है, जिसे उसके प्यार से ही धोखा मिलता है, लेकिन इस बाद का खुलासा गाने के क्लाइमैक्स में होता है। गाने का यह ट्विस्ट इसे सबसे अलग और नायाब के साथ खास बनाने वाला है। उम्मीद करती हूं, यह मास लविंग गाना बने। आपने भी अगर इसे नहीं देखा तो आपसे आग्रह है कि जरूर देखें।

Share:

650 करोड़ से विकसित होंगे 18 नए औद्योगिक पार्क, नोटिफिकेशन हुआ जारी

Sat Apr 8 , 2023
इंदौर। नया औद्योगिक निवेश (industrial investment) लगातार आ रहा है। इंदौर और आसपास सबसे अधिक जमीनों की मांग है, वहीं एमपीआईडीसी 18 नए औद्योगिक पार्कों को विकसित भी कर रहा है, जिस पर लगभग 650 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसमें सडक़, बिजली, पानी, ड्रेनेज (Road, Electricity, Water, Drainage) सहित सभी आवश्यक सुविधाएं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved