मुंबई में कोरोना का कहर धीरे-धीरे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर तक भी पहुंच गया है। एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर को कोरोना हो गया है। इसकी जानकारी खुद सारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव हैं।
सारा ने लिखा-‘मैं आप लोगों को बताना चाहूंगी कि मेरे ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीएमसी को तुरंत इसके बारे में बताया गया और अब उन्हें क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। मेरा परिवार और हमारे बाकी स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन हम सभी जरूरी सावधानियां बरतेंगे। बीएमसी ने जिस तरह हमें गाइड किया और हमारी मदद की, उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। सब सुरक्षित रहें।’
बता दें, हाल ही में एक्टर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। टीवी इंडस्ट्री में भी कोरोना का कहर देखने को मिला था।
बालाजी के फेमस सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 के लीड एक्टर पार्थ समथान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया। वहीं फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के सिक्योरिटी गार्ड की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved