img-fluid

फ्लॉप फिल्मों को लेकर Sara Ali Khan का खुलासा, बोलीं- यह मेरी गलतियां करने की…

March 02, 2023

डेस्क। बॉलीवुड का जानी-मानी अदाकारा सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था। इसके बाद सारा ने एक के बाद एक हिट फिल्में की। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इसके बाद सारा फिल्म ‘लव आजकल-2’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘अतरंगी रे’ में नजर आईं थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। हाल ही में, सारा ने एक कॉन्क्लेव के दौरान फ्लॉप्स देने के बारे में बात की है।


”हम हर दिन सीखते हैं”
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 27 साल की अभिनेत्री सारा अली खान ने कहा, “एक एक्ट्रेस के रूप में, हम हर दिन बहुत कुछ सीखते हैं और हमारी यात्रा में भी यही शामिल है। मैं हमेशा कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करता हूं, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि मैंने कुछ गलतियां की हैं। मैंने ऐसी फिल्में की हैं, जिन्हें दर्शकों ने पसंद नहीं किया है, लेकिन फिर भी यह मेरी गलती करने की उम्र है।” साथ ही सारा अली खान ने कहा, “मुझे लगता है कि हर बार उठने के लिए नीचे गिरना महत्वपूर्ण है और मेरे अपने ही सेटबैक्स थे। इसके अलावा मैंने सीखा है कि गलतियां करना मेरी जर्नी का हिस्सा है।”

फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। उनके पास ‘गैसलाइट’, ‘ए वतन मेरे वतन’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ सहित कई प्रोजेक्ट्स हैं। कुछ सप्ताह पहले सारा ने फिल्मकार होमी अदजानिया की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’के लिए तैयारी शुरू कर दी थी।

Share:

शाहरुख के साथ 'जवान' में नजर नहीं आएंगे अल्लू अर्जुन, जानें किस वजह से किया फिल्म से किनारा

Thu Mar 2 , 2023
डेस्क। शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म की सफलता के बाद अब फैंस को उनकी आगामी फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया था कि इसमें तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कैमियो करते नजर आ सकते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved