मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान(Sara Ali Khan ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल(Video Viral) हो रहा है. वीडियो में सारा अली खान(Sara Ali Khan ) अपने एक फैन(Fan) को सबक सिखाती नजर आ रही हैं. दरअसल उनका ये फैन सारा अली खान(Sara Ali Khan ) के साथ सेल्फी(Selfie) लेने की कोशिश कर रहा था और ऐसा करने की कोशिश में उसने अपना मास्क(Removed mask) भी हटा दिया. फैन को ऐसा करता देख एक्ट्रेस उस पर चिल्ला पड़ीं.
वीडियो में सारा अली खान(Sara Ali Khan ) ब्लू आउटफिट (Blue outfits) में नजर आ रही हैं. बेसमेंट में खड़ी उनकी गाड़ी की तरफ बढ़ रही सारा अली खान(Sara Ali Khan ) जब अपने फैन को सेल्फी लेने की कोशिश में मास्क हटाते देखती हैं तो वह हाथ जोड़कर उससे कहती हैं कि क्या कर रहे हो? आपको बिलकुल भी मास्क (Mask)नहीं हटाना चाहिए. सारा अली खान(Sara Ali Khan ) खुद भी वीडियो में मास्क और फेस शील्ड पहने नजर आ रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान(Sara Ali Khan ) फिल्म कुली नं. 1 में वरुण धवन के साथ नजर आई थी. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग और बाकी काम पूरा हो चुका है. फिल्म में सारा अली खान अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग आगरा में हुई थी जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved