मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पिता और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali khan) पर जनवरी पर बड़ा हमला हुआ था। उनके घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से कई वार किए थे। सारा ने तब तो कुछ रिएक्ट नहीं किया था। लेकिन अब सारा ने इस पर पहली बार बात की है और उन्होंने बताया कि इस हमले से उन्हें एक बड़ी सीख मिली है।
क्या बोलीं सारा
सारा ने दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ये और ज्यादा खराब हो सकता था। शुक्र है कि सब ठीक है। इससे हमें हमारी लाइफ को लेकर एक रिमांडर मिलता है। हम सभी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हैं। अपनी लाइफ को लेकर हमें शुक्रगुजार होना चाहिए और ये सब चीजें हमें इसका एहसास दिलाती है।’
View this post on Instagram
सारा ने यह भी कहा कि कोविड ने हमें एहसास दिलवाया कि घर में परिवार के साथ रहना कितना जरूरी है और एक किसी को अटैक होने से हमको एहसास हुआ कि लाइफ मैटर करती है। अपने हर दिन को सेलिब्रेट करो।
प्रोफेशनल लाइफ
सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म स्काई फोर्स में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, वीर पहारिया और निमृत कौर थे। अब वह अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved