मुंबई. सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने चुलबुले अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहती हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी की ये अदा उन्हें सबसे खास बनाती है. घुमने की शौकीन सारा कभी अपने दोस्तों तो कभी अपनी मां तो कभी अपने भाई के साथ छुट्टियां मनाने निकल जाती हैं.
सारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘नमस्ते दर्शकों (Namaste Darshako)’ के टैगलाइन के साथ अपने भारत भ्रमण की कुछ वीडियोज को एक साथ साझा किया है, जिसमें दिल्ली, बिहार, जयपुर से लेकर गोवा तक की यात्राओं की कुछ झलकियां उन्होंने दिखाई हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत दिल्ली के इंडिया गेट से होती है. सारा कहती हैं , नमस्कार दर्शकों, हम इंडिया गेट यानी भारतीय दरवाजे पर हैं. इसके बाद सारा सिर पर घास की गठरी उठाये नजर आती हैं. जो बिहार में किसी जगह का है. यहां उन्होंने ढेर सारी बकरियां भी दर्शकों को दिखाई इसके बाद फिर जयपुर, सांगला, वैष्णो देवी, वाराणसी और गोवा में की सैर उन्होंने कराई.
इस वीडियो में सारा ने जो वैष्णो देवी का वीडियो शेयर किया है. उसमें वह घोड़े से भवन की चढ़ाई करती दिखाई दे रही है. घोड़े के साथ चलने वाले एक शख्स जब उनसे कहता है, ‘ऐसा कहते हैं कि जिसमें पाप किए होते हैं वह माता रानी की गुफा में प्रवेश नहीं कर पाता.’ ये सुन सारा कहती हैं, ‘तो अगर मैंने पाप किया है तो मैं दर्शन नहीं कर पाऊंगी. मैं अंदर जा ही नहीं पाऊंगी.’ देखिए सारा का ये पूरा वीडियो-
View this post on Instagram
सारा के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सिर पर घास का गठरी हो या बनारस का गलियों का भ्रमण लोगों को उनकी सादगी पसंद आ रही है. कमेंट्स में कोई फायर तो दिल वाली इमोजी बनाकर प्यार लुटा रहा है. सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved