नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने अभिनेत्री सारा अली खान(Sara Ali Khan) का आभार व्यक्त किया हैl दरअसल सारा अली खान(Sara Ali Khan) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के चैरिटी फाउंडेशन (Charity Foundation) में योगदान दिया हैl सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा है कि सारा अली खान(Sara Ali Khan) भारत के युवाओं के प्रेरणा देंगी कि वह कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में आगे आए और लोगों की सहायता करेंl सोनू सूद (Sonu Sood) ने शनिवार को सारा अली खान(Sara Ali Khan) की सराहना की हैl उन्होंने सारा अली खान(Sara Ali Khan) को ‘हीरो’ कहा हैl
ट्विटर पर सारा अली खान(Sara Ali Khan) का आभार व्यक्त करते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा है, ‘सारा अली खान धन्यवाद, आपने सूद फाउंडेशन में सहयोग दिया हैl मुझे आप पर गर्व हैl अच्छा काम करते रहिएl आपने युवाओं को प्रेरणा दी है कि वह भी मुश्किल के इस दौर में आगे आए और लोगों की सहायता करेंl आप हीरो हैl’ इसके साथ ही उन्होंने इसे सारा अली खान को टैग भी किया हैl सोनू सूद की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘प्यारे सोनू सूद, आपकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवादl आप बहुत विनम्र, दयालु और शक्तिशाली हैl’ सोनू सूद पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता करते नजर आए थेl वहीं सोनू सूद 17 अप्रैल को कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ गए थेl हालांकि अब वह ठीक हो गए हैंl सोनू सूद ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Vaccine) भी 7 अप्रैल को पंजाब के अपोलो अस्पताल में लगवाई हैl