img-fluid

Sara Ali Khan बनाए अपने एब्‍स, इन तस्‍वीरों में देखें

September 15, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सारा अली खान (Sara Ali Khan) को घूमने का बहुत शौक है. एक्ट्रेस को जब भी मौका मिलता है वो बस बैग उठाती हैं और निकल पड़ती हैं एक नए सफर पर. सारा की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक मालदीव(Maldives) है. एक्ट्रेस कई बार मालदीव का चक्कर लगाती रहती हैं. अब एक बार फिर सारा अली खान (Sara Ali Khan) मालदीव टूर पर हैं और वहां से लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं. ये रहीं उनकी कुछ शानदार तस्वीर.


सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में बिकिनी में अपनी फोटोज साझा की हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. हर तस्वीर में सारा कहर ढा रही हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने ऑरेंज और पिंक बिकिनी पहनी हैं. किसी में वो पेड़ पर लेट के पोज दे रही हैं तो किसी में वो बीच पर पोज दे रही हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन तस्वीरों में परफेक्ट फिगर और एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. सारा के फ्लैट टमी पर जिम रेगुलर जाने का असर साफ दिख रही हैं.


सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘सिर्फ दिल से आप आसमान को छू सकते हैं.’ सारा इन तस्वीरों में योग करते भी नजर आई हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने पहले भी बैकलेस बिकिनी में फोटो शेयर की थी. नियॉन बिकिनी में ही सारा गजब लग रही थीं.


बात करें सारा (Sara Ali Khan) के काम की तो वो जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. सारा अब तक केदारनाथ के अलावा बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्मों जैसे ‘सिंबा’, ‘लव आज कल’ और ‘कूली नंबर वन’ में नजर आ चुकी हैं.


Share:

कन्या संक्रांति 17 सितंबर को, इन 5 राशियों पर सूर्य देव रहेंगे प्रसन्‍न

Wed Sep 15 , 2021
नई दिल्‍ली। व्‍यक्ति के मान-सम्‍मान और करियर को दिशा देने वाले सूर्यदेव (Sun god) बुध की राशि कन्‍या में प्रवेश करने जा रहे हैं। 17 सितंबर शुक्रवार का दिन कन्‍या संक्रांति (Kanya Sankranti) का दिन है। इस दिन सूर्य कन्‍या राशि (Virgo zodiac)में प्रवेश करेंगे। सूर्य जब अपनी राशि बदलते हैं तो इस ज्‍योतिषीय घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved