img-fluid

Vicky Kaushal की वजह से खुद को लक्की मान रही हैं Sara Ali Khan, खुद बताई है वजह

December 16, 2021

मुंबई: एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. फिल्म ‘केदारनाथ’, ‘सिम्बा’, ‘लव आज कल’ और ‘कुली नं.1’ से वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. इस वक्त सारा अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान सारा अली खान एक और बड़ी फिल्म करने वाली हैं. इस फिल्म में वह एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आने वाली हैं. सारा इस बात से बेहद खुश नजर आ रही हैं कि वो प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करने जा रही हैं.

सारा पहली बार काम करेंगी विक्की के साथ
विक्की कौशल के साथ वाली फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर करने वाले हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. इस बारे में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा को लगता है कि विक्की मौजूदा वक्त के सबसे सिंपल एक्टर्स में से एक हैं और उनके साथ काम करना उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है. साथ ही एक्ट्रेस विक्की की तारीफ में यह भी कहती हैं कि विक्की किसी भी कैरेक्टर को खुद में बहुत ही आसानी से उतार लेते हैं और साथ ही उनके साथ काम करने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा.


‘मिमी’ के डायरेक्टर की है फिल्म
सारा अली, लक्ष्मण के साथ काम करने को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. सारा ने डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की भी तारीफ की है. एक्ट्रेस ने कहा है कि वो लक्ष्मण जी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनकी फिल्म ‘लुका छुपी’ और ‘मिमी’ उन्हें बहुत पसंद है. बता दें फिल्म ‘मिमी’ के निर्देशन की लक्ष्मण की सभी ने तारीफ की है.

टाइटल अभी नहीं हुआ है फाइनल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यह ऐलान किया गया था कि सारा अली खान और विक्की कौशल साथ में एक रोमांटिक कॉमेडी जोनर की फिल्म करने जा रहे हैं. वैसे अबतक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है. मगर खबरों के मुताबिक, इसकी स्टोरी एक छोटे शहर की लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म को 2022 में रिलीज करने की योजना है.

रिपोर्ट के मुताबिक सारा और विक्की इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरु करने वाले हैं. फिलहाल इस वक्त विक्की जहां अपनी शादी को एन्जॉय कर रहे हैं, वही सारा अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन में जुटी हैं. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर से स्ट्रीम करेगी. सारा के साथ एक्टर धनुष और अक्षय कुमार की भी अहम भूमिका है.

Share:

महिलाओं के खिलाफ कम नहीं हुए घरेलू हिंसा के मामले - एनसीआरबी की रिपोर्ट

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। देश में महिलाओं के खिलाफ (Against Women) घरेलू हिंसा के मामले (Cases of Domestic Violence) पिछले 6 साल से कम नहीं हुए (Have Not Reduced) हैं। निर्भया फंड से बने वन स्टॉप सेंटर, फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) के बावजूद, देश के 8 शहरों में कोविड काल (Covid Period) में अधिक मामले सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved