• img-fluid

    सारा अली खान ने स्‍वीकारा, वो अनन्या पांडे को स्‍कूल समय से धमका रही

  • December 23, 2021

    मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) आनंद एल राय द्वारा निर्देशित(Directed by Aanand L Rai) और धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर अपनी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के प्रमोशन में बिजी हैं. अपने एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने अनन्या पांडे (Ananya Panday) को हाई स्कूल में धमकाया था. दरअसल दोनों खूबसूरत हसीनाएं मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School, Mumbai) में एक साथ पढ़ती थीं. सारा स्कूल में अनन्या की सीनियर थीं.


     

    सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अनन्या के साथ अपने स्कूल के दिनों के बारे में बात की और यहां तक कहा कि वह अब भी उसे धमकाती हैं. उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, मैं उसे धमकाती थी. क्योंकि वह अब भी यही कहती है. ईमानदारी से, शायद मैंने सच में यही किया था. मुझे लगता है कि मैं अब भी उसे धमकाती हूं. हम हाल ही में लोकमत अवार्ड्स में गए थे और मैं चाहती थी कि वह मेरे साथ ‘चका चक’ करें, इसलिए मैंने उसे स्टेज पर बुलाया. वह मना कर रही थी मैं ‘आओ’ कहती रही. इसलिए मुझे लगता है कि मैंने उसे फिर से धमकाया. वह प्यारी है.’
    सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ थिरकते हुए देखी जा सकती हैं. उन्होंने अपनी जानी मानी शायरी स्टाइल में वीडियो को कैप्शन दिया थ. उन्होंने लिखा, ‘चकाचक लड़कियों, ठुमका और ट्विस्ट, डियरेस्टअनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्दी सीखती हैं, और रिंकू का प्यार वह तुरंत कमाती हैं.’
    बता दें कि दोनों एक्ट्रेस की अगली फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जहां सारा की ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर से डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी, वहीं अनन्या 25 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाले डार्क रोमांटिक ड्रामा ‘गहराइयां’ में दिखाई देंगी. शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं.

    Share:

    China : कोरोना का खोफ्नाक मंजर, शियान में 1.3 करोड़ आबादी वाले देश में लॉकडाउन

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्ली । चीन (China) ने लिया फैसला ऐसे समय पर होगा कुछ ही सप्ताह बाद यहां विंटर ओलिंपिक्स (winter olympics) की शुरुआत होने जा रही है। बीजिंग (Beijing)में 4 फरवरी से विंटर ओलिंपिक्स (winter olympics) होना है। चीन ने इसलिए कोरोना संक्रमण (corona infection) को रोकने के लिए सख्त प्रतिबंधों का सहारा लिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved