मुंबई। ड्रग्स विवाद में फँसने के बाद आज सारा अली ख़ान को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।एक्ट्रेस ने पूछताछ के दौरान ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया है। श्रद्धा कपूर की तरह उन्होंने भी खुद को ड्रग्स से दूर रहने की बात की। एनसीबी ने सारा से कई तरह के सवाल पूछे जिसमें ड्रग्स एंगल पर तो खासा जोर दिया गया लेकिन सारा ने लगातार यही कह कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिए। रिया ने सारा पर आरोप लगते हुए कहा था कि सारा फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ड्रग्स का हाई डोज लिया करती थी।
पूछ ताछ 4 घंटे चली इस दौरान सारा ने ड्रग्स लेने की बात से साफ मना कर दिया है। हालाँकि सिर्फ केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सिगरेट पीने की बात को कुबूल किया।उन्होंने यह भी कहा कि पार्टीज में सिर्फ़ ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे।
बता दे कि सुशांत के फॉम हाउस के बोटमैन ने बताया था कि सारा अली खान एक्टर के साथ वहां आया करती थीं और पार्टी में लेती थीं।
एनसीबी सारा अली खान के जवाब से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि उनके खिलाफ दो लोगों के बयान जो ड्रग्स लेने की तस्दीक करते हैं।एनसीबी ने सारा अली खान का बयान लिखित रूप में दर्ज किया। फ़िलहाल सारा के अलावा श्रद्धा, दीपिका और रकुल भी ड्रग विवाद में बुरी तरह फंसी हुई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved