img-fluid

साकिब सलीम को रणदीप के साथ किस सीन आज यादगार

November 28, 2024

मुंबई। साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने अपने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे से की थी। इसके बाद उन्होंने मेरे डैड की मारुति, बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies) , रेस 3, 83 और ककुड़ा फिल्मो में काम किया है। अब साकिब ने फिल्म बॉम्बे टॉकीज के एक सीन को अपना सबसे यादगार सीन बताया है और वो है रणदीप हुड्डा के साथ उनका किसिंग सीन।

रणदीप के साथ किस सीन यादगार
दरअसल, हाल ही में साकिब से उनके सबसे यादगार सीन को लेकर पूछा गया तो एक्टर ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे हिसाब से जब मैं बॉम्बे टॉकीज में काम कर रहा था वो मेरा यादगार मोमेंट है। इसमें मेरे किरदार और रणदीप के किरदार के बीच में किस था। मुझे आज भी वो सीन याद है। यह सब इसलिए क्योंकि सब उस वक्त परेशान थे कि इसे कैसा करेंगे, कितने लोग उस समय मौजूद होंगे। लेकिन वो सीन सिर्फ एक टेक में हो गया था।’



एक टेक में हुआ किस सीन
साकिब ने कहा, ‘करण ने कहा ओके हो गया, चलो आगे का सीन करते हैं। मैं और रणदीप एक-दूसरे को देख रहे थे और फिर हमने करण को देखा और पूछा कि बस हो गया? करण ने कहा हां देखो ये अच्छा था। लेकिन हमने फिर भी उन्हें रिव्यू करने को कहा। लेकिन करण काफी कॉन्फिडेंट थे। मुझे वो मोमेंट इसलिए याद है अच्छे से क्योंकि वो काफी अलग माहौल था। उस वक्त 2 मेनस्ट्रीम मेल एक्टर्स का होमोसेक्शुअल किरदार निभाना कॉमन नहीं था। होमोसेक्शुएलिटी ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में निभाए जाते थे।’

साकिब ने आखिर में कहा, ‘बॉम्बे टॉकीज पहली फिल्म थी जो मेनस्ट्रीम में ऐसी स्टोरीलाइन लेकर आई। हमने छत पर शूट किया और सब काफी चुप थे। कोई ज्यादा बात नहीं कर रहा था। समझ नहीं आ रहा था कि किसे बोलना चाहिए, कितना बोलना चाहिए और सब कितने कम्फर्टेबल थे। लेकिन सीन एक टेक में हो गया और वो आज भी फिल्म में है।’

Share:

मनीषा कोइराला ने दी अपडेट, जल्‍द होगी हीरामंडी 2 की शूटिंग

Thu Nov 28 , 2024
मुंबई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इस साल हीरामंडी सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया। इस सीरीज में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस नजर आई थीं। वहीं, सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब दर्शकों को हीरामंडी 2 का इंतजार है। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी 2 को लेकर एक्ट्रेस मनीषा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved