फिल्म अभिनेता साकिब सलीम (Saqib Saleem) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। 8 अप्रैल 1988 को नई दिल्ली में जन्मे साकिब के पिता सलीम कुरैशी (Saqib Saleem) दिल्ली में रेस्टोरेंट ओनर और माँ अमीना कुरैशी गृहणी है। साकिब की बहन हुमा कुरैशी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं।
साकिब (Saqib Saleem) के पिता चाहते थे कि साकिब अपना फैमिली बिजनेस संभाले, लेकिन साकिब को इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने मॉडलिंग के रूप में अपने करियर को चुना । उन्होंने दिल्ली में ही रहकर मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई। इसके बाद वह मुंबई आ गए। यहाँ आकर उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया। उसके बाद वह कई सारे टीवी विज्ञपानो में काम करने लगे। विज्ञापनों की शूटिंग करने के दौरान साकिब को लगा की उन्हें अपनी किस्मत अभिनय की दुनिया में भी आजमानी चाहिए।
साकिब फिल्मों के लिए ऑडिशन देने लगे और जल्द ही वह दिन भी आ गया जब साकिब की मेहनत रंग लाई। साल 2011 में फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगी से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था। फिल्म में उन्होंने विक्रम भट्ट का किरदार अदा किया था। वहीं इसके बाद वह फिल्म मेरे डैड की मारुति, ढिशूम , दिल जंगली,83 जैसी फिल्मों में नजर आए। साकिब को जी5 की वेब सीरीज रंगबाज में निभाए उनके किरदार शिव प्रकाश शुक्ला के लिए भी काफी पसंद किया गया। साकिब जल्द ही रोनी स्क्रूवाला की एक फिल्म में रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे । साकिब अभिनय के साथ -साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उनके फैन फॉलोइंग लाखों में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved