img-fluid

सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुंबई में केस दर्ज

April 05, 2023

नई दिल्ली: भारतीय टीम के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Indian cricketer Prithvi Shaw) एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज कराया गया है. पृथ्वी शॉ के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल (social media influencer sapna gill) ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

बता दें फरवरी में सपना गिल और पृथ्वी शॉ (sapna gill and prithvi shaw) के दोस्तों के बीच बवाल का मामला सामने आया था. देर रात एक क्लब के बाहर पृथ्वी शॉ के दोस्त और सपना गिल के साथी आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर आरोप लगाए कि उनसे इस क्रिकेटर और उनके दोस्तों ने छेड़छाड़ की और उनपर हमला किया.


बता दें सपना गिल पर भी आरोप लगा था कि उन्होंने पृथ्वी शॉ से जबरन सेल्फी लेने की कोशिश की. साथ ही उनपर भी इस क्रिकेटर और उसके दोस्तों पर हमला करने का आरोप लगा. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. हालांकि अब एक बार फिर ये मामला तूल पकड़ रहा है. शॉ के लिए मुसीबत वाली बात है क्योंकि ये खिलाड़ी अभी आईपीएल 2023 में खेल रहा है. पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर हैं और इस केस के दर्ज होने के बाद उनकी मुसीबत बढ़ सकती है.

बता दें पृथ्वी शॉ का विवादों से पुराना नाता है. पृथ्वी शॉ 2021 में भी विवादों में आए थे. शॉ पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने का आरोप लगा था. ये खिलाड़ी छुट्टियां मनाने गोवा जा रहा था. उनके पास ई-पास नहीं था. पृथ्वी शॉ पर डोपिंग का बैन भी लगा था. साल 2019 में ये खिलाड़ी बीसीसीआई की ओर से 8 महीने के लिए प्रतिबंधित हुआ था. दरअसल पृथ्वी शॉ के कफ सिरप में प्रतिबंधित चीज पाई गई थी.

Share:

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को 16 साल से चल रहे मामले में अपराध से मुक्त कर दिया अदालत ने

Wed Apr 5 , 2023
जयपुर । अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actress Shilpa Shetty) को 16 साल से चल रहे मामले में (In 16-year-old Case) अदालत (Court) ने मुक्त कर दिया (Acquited of Guilt) । हाल ही में कन्नड फिल्म केडी-द डेविल में शामिल हुई शिल्पा शेट्टी को इस मामले में बरी करने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को सत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved