नई दिल्ली। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Haryanvi singer and dancer Sapna Chaudhary) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ‘ठुमका क्वीन’ (‘Thumka Queen’) के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है. तीस हजारी कोर्ट की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता (Judicial Magistrate Rashmi Gupta) ने सपना के खिलाफ दर्ज हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है. जिसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंस गई हैं.
सपना के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हो चुके हैं. 2018 में उनपर लखनऊ में एक धोखाधड़ी का केस दायर किया गया था. सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. सपना चौधरी पर आरोप था कि वे पैसा लेने के बावजूद एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने नहीं पहुंची थीं. सपना चौधरी के कार्यक्रम में न आने पर दर्शकों ने काफी हंगामा किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved