सपना चौधरी ने अपने फैन्स से बातचीत में कहा था कि अकसर उनके आलोचक आरोप लगाते हैं कि वह हरियाणवी संस्कृति के लिए कुछ नहीं करती हैं। ऐसे में उन्होंने यह नया गाना लॉन्च करने का फैसला लिया है। सपना चौधरी के इस गाने की लोगों ने काफी सराहना की है और कहा है कि यह काफी अच्छा कॉन्सेप्ट है। इसके अलावा कुछ यूट्यूब यूजर्स ने गाने को लेकर कहा है कि आखिर निर्देशक ने बच्चे से इतना अच्छा अभिनय कैसे करा लिया है। इससे पहले सपना चौधरी ने जब गाने का पोस्टर रिलीज किया था तो उसमें भी बच्चा दिख रहा था। इस पर तमाम यूजर्स ने पूछा था कि क्या यह बच्चा सपना चौधरी का ही है।सपना चौधरी के बीते करीब दो महीने में ही चार गाने रिलीज हो चुके हैं। मां बनने के सिर्फ एक महीने बाद ही सपना चौधरी ने काम करना शुरू कर दिया था। अक्टूबर में मां बनने के बाद से अब तक उनके ‘नलका’, ‘चटक-मटक’ और लोरी समेत चार गाने रिलीज हो चुके हैं। बीते साल अक्टूबर में ही सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया था। यह खबर फैन्स के लिए चौंकाने वाली थी क्योंकि उनके मां बनने पर ही लोगों को पता चला था कि सपना चौधरी ने शादी कर ली है।
बीते साल जनवरी में ही सपना चौधरी ने वीर साहू से शादी की थी। वीर साहू भी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करते हैं। चुपचाप शादी को लेकर सपना चौधरी की मां ने बताया था कि वीर साहू के किसी परिजन का निधन होने के चलते धूमधान से शादी का आयोजन नहीं हो सका था।