विदिशा। पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली के लिए ष्मिशन लाइफष् पर केंद्रित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका में हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शामिल होकर पौधरोपण में सहभागिता निभाई। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण सहभागिता निभाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved