img-fluid

दिग्गी के सामने फट पड़े सांवेर के कांग्रेसी

January 21, 2022

  • – भाजपा की सरकार निकाल रही है बदला
  • – सडक़ बनाने में भी किया भेदभाव

इंदौर। कल लंबे समय बाद सांवेर पहुंचे राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) के सामने कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने दिग्गी के सामने कहा कि जब से भाजपा (BJP) की सरकार बनी है, तब से सरकार में शामिल लोग हमसे बदला ले रहे हैं। बिना किसी कारण के कई लोगों पर मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। यहां तक कि सांवेर में जो सडक़ बनाई गई, उसमें भी भेदभाव किया गया और कांग्रेसियों के अतिक्रमण बड़ी संख्या में तोड़े।

दिग्गी के साथ पूर्व सांसद और सांवेर से उपचुनाव लड़ चुके प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) साथ थे। वे उन्हें सांवेर की गली-गली में लेकर गए। दिग्गी के सांवेर (sober) पहुंचने की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के कई कांग्रेसी नेता भी सांवेर आ गए थे। उनके साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari), विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla), जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव (Sadashiv Yadav), शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal), रीना बौरासी (Reena Bourasi) भी मौजूद थे।


दिग्विजयसिंह सांवेर की मुख्य सडक़ पर पहुंचे, जिसके लिए पिछले महीने अतिक्रमण हटाए गए थे। कांग्रेसियों ने बताया कि सडक़ बनाने में उनके साथ भेदभाव किया गया और उनके निर्माण तोडक़र नुकसान किया गया, जबकि इसी सडक़ पर बने भाजपाइयों के घरों को छोड़ दिया गया और तोडफ़ोड की औपचारिकता निभाई गई। गुड्डू ने उन्हें बताया कि राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर कांग्रेसियों को निशाना बनाया गया। कांग्रेसियों ने स्थानीय विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट को लेकर भी आरोप लगाए और कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा मिलकर प्रताडऩा दी जा रही है और कांग्रेसियों पर मुकदमे लादे जा रहे हैं, ताकि वे चुप बैठ जाएं।

दिग्गी सांवेर के कांग्रेस नेता श्याम सोनी के घर भी पहुंचे। सोनी ने बताया कि उन पर भी पुलिस राजनीतिक दबाव बना रही है। दिग्गी यहां विक्रम चौधरी के घर भी पहुंचे और उनसे भी बात की। गुड्डू ने बताया कि ग्रामीणों के हक की लड़ाई लडऩे पर पुलिस फटाफट प्रकरण दर्ज कर देती है, ताकि दूसरी बार उनकी आवाज नहीं उठा सके। करीब पौन घंटे तक दिग्गी सांवेर में रहे। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि वे पीछे नहीं हटें, मैं उनके साथ हूं। सांवेर के मामले में सरकार स्तर पर भोपाल में चर्चा करूंंगा।

Share:

birthday special: शानदार अभिनय, सादगी और ख़ूबसूरत मुस्कान थी Sushant Singh Rajput की पहचान

Fri Jan 21 , 2022
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं ,लेकिन अपने शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों दिलों में जो खास जगह बनाई है, उसका मुरीद आज भी हर कोई है। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से थे, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved