इंदौर। इंदौर देहात क्षेत्र में तीन थाना क्षेत्रों में लूट के चार मामलों में फरार 65 हजार के इनामी को धार पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। अब सांवेर पुलिस उसे धार जेल से रिमांड पर लेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। एक घटना में आरोपी ने पुलिसकर्मी की राइफल भी लूटी थी। बदमाश की गुजरात पुलिस को भी तलाश थी।
जनवरी में इंदौर देहात के सांवेर में दो घरों में लूट की घटना हुई थी। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूटे थे। इसके अलावा बेटमा में भी बदमाशों ने इसी तरह घर में घुसकर मारपीट कर जेवरात लूटे थे। इसके अलावा बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में यह गिरोह एक स्कूल में घुसा था और चौकीदार पर हमला किया था। पुलिस उनको पकडऩे पहुंची तो एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसकी राइफल लूट ले गए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर गिरोह की पहचान कर ली थी और एक आरोपी को धार से गिरफ्तार कर राइफल जब्त की थी, जबकि गिरोह का सरगना सोमला पिता बदनसिंह निवासी आलीराजपुर फरार हो गया था।
उस पर इंदौर, धार, गुजरात की पुलिस ने 65 हजार का इनाम घोषित था। दो दिन पहले धार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह धार की जेल में है। एसडीओपी सांवेर पंकज दीक्षित ने बताया कि सांवेर की घटना में उसे पुलिस जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए धार कोर्ट में आवेदन दिया गया है। इस गिरोह से कुछ और घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है।
मर्सिडीज से करते थे चोरी
बदमाश ने धार के सेंटर वन में गुजरात से चुराई एक मर्सिडीज छोड़ी थी, जो पुलिस ने बरामद कर ली। इन लोगों ने गुजरात के द्वारका क्षेत्र में एक चोरी की थी, जहां से मर्सिडीज भी चुराकर ले आए थे। इस गाड़ी से इन लोगों ने कई स्थानों पर चोरियां की। कई घटनाओं में मर्सिडीज के फुटेज पुलिस को मिले हैं। गुजरात पुलिस को भी इनकी तलाश है। उनको भी आरोपी के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved