चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दर्शी के अवसर पर भंडार खोला गया। इसमें 4 करोड़ 55 लाख से भी अधिक का चढ़ावा निकला है। वहीं अब भी करीब 10 बोरों में भरे नोटों की गणना शेष है।
जानकारी के अनुसार रविवार को राज भोग आरती के बाद भंडार खोला गया। देर शाम शाम तक भंडार से 4 करोड़ 55 लाख रुपयों की गिनती की गई। शेष नोटों एवं सिक्कों की गिनती बाकी है। गणना के दौरान बोर्ड चेयरमैन कन्हैयादास वैष्णव, भदेसर तहसीलदार, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, मदन लाल व्यास, भैरूलाल गाडरी, भैरूलाल जाट, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, नंदकिशोर टेलर, संजय मण्डोवरा एवं समस्त मंदिर कर्मचारी स्टाफ उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved