वाराणसी (Varanasi)। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए अवनीश गौतम (Special Judge MP/MLA Avnish Gautam) की अदालत में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress Rajya Sabha MP Randeep Singh Surjewala) के खिलाफ आरोप तय करने के मुद्दे पर मंगलवार को सुनवाई होनी है।
वर्ष 2000 के बहुचर्चित संवासिनी प्रकरण में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कमिश्नरी में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने का आरोप है। इस मामले में युवा कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत अन्य लोग आरोपी हैं। इसी मामले में अब सुरजेवाला के खिलाफ आरोप तय होना है। वहीं, सुरजेवाला की तरफ से आरोप से डिस्चार्ज किए जाने का अनुरोध कोर्ट से किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved