• img-fluid

    संवरेगा मल्हाराश्रम स्कूल, जीर्णोद्धार की आज से शुरुआत

  • April 28, 2023

    • मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, अग्रिबाण के प्रधान संपादक राजेश चेलावत करेंगे भूमिपूजन, 2 मई तक 100 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी

    इंदौर (Indore)। विधानसभा 3 को दो और सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) की सौगात मिल गई है। यहां पहले से अहिल्याश्रम स्कूल को सीएम राइज स्कूल योजना के तहत फिर से बनाया जा रहा है। अब मल्हाराश्रम और महाराजा शिवाजीराव स्कूल को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है, जिसमें मल्हाराश्रम स्कूल के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन आज मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है। दोनों स्कूलों के लिए पहले चरण में 90 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

    आज से 2 मई तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में करीब 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है, जिसमें सीएम राइज योजना के तहत दो स्कूलों का भूमिपूजन होना है। आज मल्हाराश्रम स्कूल में भूमिपूजन होने जा रहा है। 64 करोड़ रुपए की लागत से इस स्कूल को संवारने का काम किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में अग्रिबाण के प्रधान संपादक राजेश चेलावत, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि मल्हाराश्रम में पढऩे वाले बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल और हर गतिविधि में भाग लेने का मौका मिले, इसको ध्यान में रखकर स्कूल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।


    स्कूल के ऐतिहासिक हिस्सों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, बाकी बिल्डिंग को तोड़ दिया जाएगा। वहीं सीएम राइज स्कूल में शामिल किए गए महाराजा शिवाजीराव स्कूल का भूमिपूजन कल किया जाएगा, जिसके लिए 26 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। इसके साथ ही 2 मई तक अलग-अलग विकास कार्यों की सौगात भी 30 नंबर विधानसभा में दी जा रही है। इसके तहत 29 अप्रैल को नूतन स्कूल में इंदौर स्पोट्र्स हॉल का शुभारंभ किया जाएगा, जो 50 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। वहीं 30 अप्रैल को वार्ड क्रमांक 57 में संजीवनी क्लिनिक निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। भोई मोहल्ला में शाम 4 बजे 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले क्लिनिक के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद रहेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे वार्ड क्रमांक 59 में 50 लाख रुपए की लागत से बोरिंग एवं नर्मदा लाइन के कार्य का भूमिपूजन होगा। 1 मई को विधायक निधि से 10 टैंकर क्षेत्र में दिए जाएंगे, जिसका कार्यक्रम दोपहर 3 बजे नेहरू स्टेडियम में रखा गया है। इसकी लागत 40 लाख रुपए आई है। 2 मई को छावनी के 2 नंबर स्कूल में शाम 4 बजे 20 बोरिंग का एक साथ शुभारंभ किया जाना है। विधायक व सांसद निधि से ये बोरिंग 30 नंबर विधानसभा में कराए जाएंगे, ताकि गर्मी में जलसंकट से निजात मिले। विधानसभा क्षेत्र में इसके पहले भी 10 बोरिंग करवाए गए हैं।

    Share:

    इंदौर से भेजते थे केमिकल दुबई में निकलता था चूना

    Fri Apr 28 , 2023
    50 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने केमिकल एक्सपोर्ट (chemical export) करने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह गुजरात के व्यापारियों से केमिकल मंगवाकर दुबई एक्सपोर्ट करता था, लेकिन दुबई में कंटेनर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved