img-fluid

दिमाग की शांति का हवन कराने के बहाने संतोष बाबा ने महिला को ठगा

July 11, 2024

इंदौर। बेटे (son) के दिमाग (mind) में शांति (peace) लाने का हवन कराने के बहाने एक महिला को शनि महाराज (Shani Maharaj) का कमंडल हाथ में लेकर घूमने वाले बाबा ने ठग लिया।



एरोड्रम पुलिस ने बताया कि प्रेमबाई चंदेल निवासी मूसाखेड़ी चिडार मोहल्ला की शिकायत पर संतोष बाबा (Santosh Baba) नामक ठग के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रेमबाई ने पुलिस को बताया कि 8 तारीख को शनि महाराज वाली ढोलची लेकर संतोष नामक एक बाबा उसके घर आया। उसने प्रेमबाई से कहा कि वह घर में शांति कराने का हवन करता है, नशा भी छुड़वाता है। साथ ही घर की सभी परेशानियां दूर करता है। प्रेमबाई उसकी बातों में आ गई और उससे कहा कि उसका बेटा जिद्दी है। उसके दिमाग की शांति का हवन करवा दो। इस पर संतोष बाबा ने एक बार हवन तो कर दिया, लेकिन बाद में बोला कि मातारानी हवन से नहीं मानी हैं। 151 तोला धूप मांग रही है। धूप 2 हजार रुपए की एक तोला आती है। धूप की कीमत एक लाख से अधिक की है। इस पर प्रेमबाई और उसके घरवालों ने बोला कि हम दुकान से धूप ला देते हैं, लेकिन संतोष बाबा ने कहा कि यह धूप दुकानदार हर किसी को नहीं देता। पुलिस से बचकर धूप बेची जाती है। वह धूप सिर्फ बाबा को देगा। प्रेमबाई उसकी बातों में आ गई और रुपए का इंतजाम कर बाबा के कहे अनुसार बिजासन रोड पर एरोड्रम थाने के पीछे एक लाख 10 हजार रुपए बाबा को देने चली गई। बाबा ने प्रेमबाई के हाथ में से रुपए लिए और कहा कि वह धूप लेकर आ रहा है। प्रेमबाई बेटे के साथ बाबा का इंतजार करती रही, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। पुलिस अब बाबा की तलाश कर रही है।

Share:

Kathua Attack : जम्मू-कश्मीर : सर्जिकल ऑपरेशन के लिए जंगल में उतरे पैरा कमांडो

Thu Jul 11 , 2024
जम्मू। भारतीय सेना (Indian Army) का अपने पांच साथियों के बलिदान का बदला लेने के लिए जिला कठुआ (Kathua) के बिलावर के बदनोता में तलाशी अभियान तेजी से जारी है। गुरुवार को जिला पुलिस लाइन कठुआ में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) डीजीपी आरआर स्वैन (DGP RR Swain), पंजाब के डीजीपी सहित सेना और खुफिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved