वृंदावन (Vrindavan) । मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें वृंदावन के अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया. जानकारी के मुताबिक प्रेमानंद महाराज के सीने में दर्द (Chest pain) उठा था. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका चेक-अप किया. जांच के बाद रात करीब 8 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है. वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.
संत प्रेमानंद महाराज किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी डायलिसिस भी होती रहती है. प्रेमानंद महाराज छटीकरा रोड पर मौजूद श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से रमणरेती क्षेत्र स्थित अपने आश्रम श्रभ् हित राधा केलि कुंज जाते हैं. करीब 2 किलोमीटर की इस पद यात्रा के दौरान महाराज की झलक पाने के लिए हजारों की तादाद में लोग उमड़ पड़ते हैं.
प्रेमानंद महाराज महज मथुरा-वृंदावन की गलियों तक ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद फेमस हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर महाराज के वीडियो, रील्स और कार्ड्स वायरल होते रहते हैं.
वृंदावन के इस संत की लोकप्रियता का आलम इस कदर है कि क्रिकेटर, एक्टर, सिंगर समेत विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां भी महाराज द्वार पर आशीर्वचन लेने के लिए आ चुकी हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में सत्संग का लाभ ले चुके हैं. इतना ही नहीं, विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बिटिया वामिका को लेकर संत का अशीर्वाद लेने जा चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved