भोपाल। मप्र भाजपा (MP BJP) का संगठन, रीति नीति और संस्कारों की दृष्टि से कई प्रदेशों को दिशा देने वाला संगठन है। हम लोगों को ऐसे ही संस्कारों को बनाए रखने का आग्रह सभी से करना चाहिए। जिस किसी भी कार्यकर्ता को स्व. कुशभाऊ ठाकरे जैसे प्रेरणा पुरुष का सानिध्य प्राप्त हुआ है, उन सभी को उनके दिए गए संस्कारों की पूंजी को संभालकर रखना चाहिए।
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (National President Jagat Prakash Nadda) ने बुधवार को नई दिल्ली के कॉन्टीट्यूशन क्लब में मप्र भाजपा की संसदीय दल की बैठक में कही। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मप्र संगठन के प्रभारी पी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र भाजपा प्रदेशाध्याक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह मंचासीन अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
नड्डा ने मप्र भाजपा की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन और सेवा ही संगठन के तहत बेहतर कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन (Bharatiya Janata Party Organization) द्वारा स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की नियुक्ति का कार्य भी बहुत तेजी से चल रहा है। देश के 2 लाख गांवों में दो-दो स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को हम ट्रेनिंग देने वाले हैं। अभी तक 1 लाख 18 हजार के पंजीयन हो चुके हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा अकेली पार्टी होगी जब हम कह सकेंगे कि हमारे 4 लाख स्वयंसेवक कोरोना (Corona) की तीसरी लहर से पहले लोगों की मदद के लिए तैयार होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved