• img-fluid

    संस्कारी पार्टी का विधायक दारू का ठेकेदार

  • April 04, 2023

    • गांव में शराब दुकान बंद कराने की मांग करने वाली महिला से बोले

    भोपाल। मुरैना जिले के जौरा से भाजपा विधायक सूबेदार सिंह राजौधा दारू के ठेेकेदार हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने खुद इसे स्वीकार किया है। दअरसल, जौरा के साकरें गांव की एक महिला गांव में शराब की बिक्री बंद करवाने की मांग उनके पास पहुंची थी। जवाब में विधायक कह रहे हैं कि शराब के ठेकेदार तो हम ही हैं, कैसे बंद कराएं। वीडियो के अनुसार विधायक सूबेदार सिंह लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं, इसी दौरान एक महिला कहती है कि अवैध शराब को बंद करा दीजिए। गांव में अवैध शराब बिक रही है, वह लोग वहीं बैठाकर शराब पिला रहे हैं।


    विधायक पूछते हैं कि बताओ बाई क्या चाहती हो, इस पर महिला कहती है कि शराब बिकना बंद करवाओ बस। यह सुनकर विधायक जवाब देते हैं, कि कैसे बंद कराएं? शराब के ठेकेदार तो हम ही हैं। विधायक का ऐसा जवाब सुनकर महिला गुस्से में कहती है, तुम शराब के ठेकेदार हैं तो हम क्या पागल है, हम पिटते रहें। महिला जब विधायक से पूछती है कि कितने रुपये में ठेका लेते हो शराब बिकने का, आपको कितने रुपये मिलते हैं। महिला के ऐसे तेवर देख विधायक जवाब देते हैं कि हमारा ठेका तो जौरा में हैं, सांकरा में नहीं। साथ ही विधायक मुख्यमंत्री के हवाला देकर कहते हैं कि उन्होंने शराब के अहाते बंद करने की बात कही है। विधायक भाजपा से है, इसलिए वीडियो को चटकाते लेकर सुना जा रहा है।

    Share:

    भूमाफिया ने सैकड़ों पीडि़तों का मारा हक... 30% लोगों को अब तक नहीं मिले प्लाट

    Tue Apr 4 , 2023
    भोपाल। सहकारिता समितियों में सदस्य बनने के बाद भी 30 प्रतिशित लोगों को अब तक प्लाट नहीं मिल सके हैं। इसके लिए उन्हें सहकारिता विभाग कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। यह ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी जमा पूंजी प्लाट खरीदने के लिए समिति में जमा कर दी थी और सबसे पहले सदस्यता ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved