• img-fluid

    राजस्थान में पकड़ाई सांसी गैंग, इंदौर संभाग की कई वारदातें कबूलीं

  • April 14, 2021

    राजस्थान से जल्द लाया जाएगा इंदौर…कई वारदातें खुलेंगी
    इंदौर। कई दिनों से पुलिस (Police) को चकमा दे रही मप्र (MP) की सांसी गैंग के बदमाशों को राजस्थान (Rajasthan) पुलिस की टीम ने एक दबिश के दौरान राजस्थान की सीमा में दाखिल होते ही गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग ने देशभर में वारदातें करना कबूल किया है, जिनमें इंदौर (Indore)  में की गई वारदातें भी शामिल हैं। राजस्थान (Rajasthan)  कोतवाली जिला झुंझुनू में रिटायर्ड फौजी बेटी की शादी के लिए भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की शाखा से 10 लाख रुपए निकालकर ले जा रहे थे, जो किसी ने चुरा लिए। पुलिस ने जांच की और मप्र, राजस्थान तथा अन्य राज्यों में सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) को खंगाला तो मप्र की सांसी गैंग का हाथ होना सामने आया।


    बताया जा रहा है कि उक्त गैंग में पूरे गांव के लोग शामिल हैं। ये जैसे ही राजस्थान (Rajasthan)  की सीमा में एक वारदात को अंजाम देने के लिए कार से घुसे तो इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ाए बदमाशों के नाम ओम पिता अशोक सांसी निवासी ग्राम कडिय़ा पचौर (राजगढ़), बाबू सिसौदिया, कैलाश सिंह और रितिक हैं। इन लोगों ने 100 वारदातें कबूल की हैं, जिनमें इंदौर में 30 हजार रुपए और सोने के कड़े चुराना, धार जिले के मनावर में चोरी, खरगोन जिले के गोगावां में चोरी, इंदौर में ही 70 हजार और चोरी, इंदौर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में बैग चुराना सहित धार में ढाई लाख से भरा बैग चुराना शामिल हंै। उप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा में भी इस गैंग ने वारदात करना स्वीकार किया है। इस गैंग को इंदौर (Indore) लाकर भी पुलिस पूछताछ करेगी, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। इंदौर  (Indore)  पुलिस को इस गैंग की कई दिनों से तलाश थी। कई बार पुलिस की टीमें इन्हें पकडऩे के लिए गई थीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी।

    Share:

    लॉकडाउन के डर से जोधपुर से 630 KM की यात्रा कर उज्‍जैन पहुंचे 22 मजदूर, कही ये बात

    Wed Apr 14 , 2021
    उज्जैन। देश के कई राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ने से लॉकडाउन (Lockdown) की आहट है। मध्य प्रदेश में पहले से ही लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन राजस्थान जैसे राज्य में भी अब कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, लिहाजा अब मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र और अब राजस्थान में भी लॉकडाउन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved