आचार संहिता के कारण रुकी हुई थी यात्रा, इंदौर के सभी 9 विधायक एक ही मंच पर पहुंचे
सबसे ज्यादा भीड़ आयुष्मान योजना के स्टॉल पर
इन्दौर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण अटकी विकसित भारत संकल्प यात्रा (Bharat Sankap Yaatra) की शुरुआत कल हो गई। इंदौर (Indore) में इसकी शुरुआत भाजपा महासचिव एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary and MLA Kailash Vijayvargiya) ने की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा वास्तव में गरीबी हटाने की यात्रा है। इसके पहले प्रधानमंत्री ने वर्चुअली माध्यम से सरकार की योजना का फायदा लेने वालों से भी चर्चा की।
कल पहली बार शहर के सभी 9 विधायक एक मंच पर नजर आए। इनके साथ ही सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा भी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान 4 रथों के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया और जो नए आवेदक थे, उन्हें फार्म वितरित किए गए। इस दौरान खेती में दवा छिडक़ने के काम आने वाले ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे। सबसे ज्यादा भीड़ आयुष्मान योजना के स्टॉल पर नजर आई, जहां लोगों ने आवेदन पत्र लिए। यहां महिलाएं भी पूछताछ करती दिखीं कि उन्हें कौन-सी बीमारी का इलाज कराने का फायदा मिलेगा। इस पर स्टॉल पर बैठने वालों का कहना था कि हर प्रकार की बीमारी का इलाज होगा। इस बार जिला प्रशासन की ओर से यहां उन अस्पतालों की सूची भी दी गई, जो आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने के लिए पात्र हैं। इनमें इंदौर जिले के 13 सरकारी और 56 निजी अस्पतालों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के स्टॉल पर भी किस प्रकार से उन्हें घर मिलेंगे, इसकी जानकारी ली जाती रही। कुछ लोगों ने अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved