नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian team) का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट (icc tournament) में उतरेगी. हालांकि 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन (sanju samson) से लेकर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) तक को जगह नहीं मिली है. लेकिन अभी भी इन दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर नहीं माना जा सकता. आईसीसी के नियम के अनुसार, 27 सितंबर तक सभी 10 देश टीमों में बिना किसी मंजूरी के बदलाव कर सकते हैं. वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अधिकतम 7 वनडे खेलने हैं. इन मैचों का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाले है. कोच राहुल द्रविड़ और रोहित (Rahul Dravid and Rohit Sharma) 2 वजह से टीम में बदलाव कर सकते हैं.
टीम इंडिया को अभी एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 में 3 मैच खेलने हैं. टीम यदि टॉप-2 में रही, तो उसे फाइनल भी खेलना होगा. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है. टीम मैनेजमेंट की चिंता की पहली वजह केएल राहुल (KL Rahul) हैं. उन्होंने 5 महीने से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. वे सीधे चोट से वापसी कर रहे हैं. वे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में उनका मैच फिटनेस बाकी है. ऐसे में उनके प्रदर्शन और मैच फिटनेस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
शार्दुल और अक्षर पर भी रहेगी
15 सदस्यीय टीम में बतौर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को जगह मिली है. दोनों खिलाड़ी एशिया कप में भी खेल रहे हैं. लेकिन शार्दुल पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कमाल नहीं कर सके. इतना ही नहीं नेपाल के खिलाफ वे गेंद से भी कमाल नहीं कर सके. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में 9 मैच खेलने हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बीच टूर्नामेंट में टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देना चाहेगा. ऐसे में वर्ल्ड कप टीम में तेज गेंदबाज के तौर प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिल सकती है. पिछले दिनों चोट के बाद उन्होंने आयरलैंड सीरीज से वापसी की और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. वे 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है. ऐसे में उछाल भरी पिच पर प्रसिद्ध कृष्णा टीम के लिए अहम हो सकते हैं.
हरभजन सिंह ने भी उठाए सवाल
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई टीम पर सवाल हैं. उन्होंने कहा कि टीम में मैच विनर खिलाड़ी को भी मौका नहीं दिया गया. हरभजन ने कहा कि चहल अपने दम पर मैच बदलने का मादा रखते हैं. टीम सेलेक्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए 15 ही खिलाड़ी चुने जा सकते हैं. ऐसे में सबको मौका देना आसान नहीं है. सभी खिलाड़ी प्रोफेशनल हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा भी है.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved