हाल ही में मुंबई में इस फिल्म का सॉन्ग ‘बिग बुल’ रिलीज किया गया, जहां फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। इस दौरान मंच पर उपस्थित होस्ट ने संजय से प्रश्न करते हुए पूछा कि काफी समय उन्होंने एक रोमांटिक फिल्म नहीं की है। क्या वे आनेवाले समय में किसी रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे? इस पर संजू बाबा ने कहा, ‘आप क्या कहते हो? हां, अगर कोई अच्छी फिल्म मिलेगी ताे रोमांस भी कर लेंगे। हमारा जो जनरेशन है, वो मॉस ऑडियंस के लिए फिल्में बनाता था तो हम लोग मासी हीरो हैं। हां, मैंने एक बार साजन फिल्म की थी। बहुत अच्छी फिल्म थी और गाने भी अच्छे थी। एक और साजन कर लेंगे।’
साउथ की फिल्मों में काम करने का उनका अनुभव के सवाल पर अभिनेता ने कहा कि, ‘मैं नहीं जानता लेकिन दक्षिण की किसी फिल्म में काम करना मेरे लिए भी एक चुनौती है। नेगेटिव रोल में काफी कुछ करने को मिलता है। आप मार खाते हो, मारते हो। अपने जीवन में कई सारी फिल्में करने के बाद नेगेटिव रोल करने से संतुष्टि मिलती है, क्योंकि इसमें विविधता है।’ संजय दत्त अभी हाल में रिलीज ‘घुड़चढ़ी’ में रवीना टंडन के साथ नजर आए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved