चौथी लहर… निगम ने शुरू की तैयारियां, स्वास्थ्य विभाग से भी चर्चा, स्वच्छता के साथ अब स्वस्थ इंदौर का भी रहेगा नारा
इंदौर। दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की तर्ज पर अब इंदौर सहित मध्यप्रदेशभर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक (Chief Minister Sanjeevani Clinic) खोले जा रहे हैं। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने ऐसे कुछ क्लीनिक खुलवाए थे, जो बाद में दावे के मुताबिक संचालित ही नहीं हो पाए। अब स्वास्थ्य विभाग के साथ चर्चा कर इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) सभी 85 वार्डों में ये संजीवनी क्लीनिक खोलने जा रहा है। जहां पर आवश्यक उपचार, दवाइयों के साथ जांच करवाने की सुविधा भी मिलेगी। स्वच्छ इंदौर की तर्ज पर अब स्वस्थ इंदौर का नारा भी दिया जाएगा।
इंदौर सहित प्रदेशभर में 250 से अधिक संजीवनी क्लीनिक (Sanjeevani Clinic) कांग्रेस सरकार के दौरान भी शुरू किए गए थे, जिसमें से अधिकांश ठप भी हो गए। इंदौर में ही ऐसे 60 क्लीनिक खोले गए थे। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा की गई घोषणा के मद्देनजर नए सिरे से इंदौर सहित प्रदेशभर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं, जिसके चलते इंदौर नगर निगम ने भी तैयारी शुरू कर दी और स्वास्थ्य विभाग के साथ चर्चा करने के साथ प्रत्येक वार्ड में एक-एक क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है, जहां पर नागरिकों को इलाज की सुविधा उनके घर के नजदीक उपलब्ध कराई जाएगी। खासकर नगरीय क्षेत्रों में इस तरह के क्लीनिकों की स्थापना गरीब बस्तियों और मोहल्लों में की जाएगी। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों के साथ इन संजीवनी क्लीनिकों को जोड़ा जाएगा, जहां पर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की तुलना में बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। इन संजीवनी क्लीनिक का उद्देश्य यह है कि लोगों को प्राथमिक इलाज की सुविधा मिल सके और अगर ऑपरेशन या गंभीर रोगी हैं तो फिर उन्हें अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा और आयुष्मान योजना के तहत उनका महंगा ऑपरेशन या इलाज भी कराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved