मुंबई। संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) टीवी इंडस्ट्री की एक खूबसूरत अदाकारा हैं. संजीदा ने कई टीवी सीरियल में काम किया और अपने एक्टिंग टैलेंट को लोगों के सामने रखा. संजीदा इन दिनों भले ही पर्दे से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया से वो बिल्कुल भी दूर नहीं हैं.
संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जिसे देख फैंस आहें भरते रहते हैं. हाल ही में संजीदा ने कुछ फोटोज शेयर कीं जिन्होंने इंटरनेट का पारा एकदम से बढ़ा दिया.
View this post on Instagram
संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) ने इंस्टाग्राम पर रेड आउटफिट पहने कुछ फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में संजीदा गजब की खूबसूरत लग रही हैं. कमाल की बात यह है कि तस्वीरों में कमाल दिखने के लिए संजीदा ने कोई मेकअप नहीं किया हुआ है.
संजीदा (Sanjeeda Shaikh) अपनी इन फोटोज में कमाल की अदाएं दिखा रही हैं. जिस देख कोई भी उन पर फिदा हो जाए. आइए जानते हैं संजीदा शेख की निजी जिंदगी के बारे में कुछ और बातें.
View this post on Instagram
संजीदा (Sanjeeda Shaikh) का जन्म 20 दिसबर 1984 को कुवैत में हुआ था. संजीदा एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. टीवी सीरियल में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से संजीदा ने अलग पहचान बनाई. इन दिनों संजीदा वेब सीरीज में भी बेहतरीन काम कर रही हैं.
View this post on Instagram
संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) ने साल 2006 में ‘क्या होगा निम्मो का’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. संजीदा को पहले ही टीवी शो से अच्छी खासी पहचान मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने ‘कयामत’, ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘एक हसीना थी’, ‘लव का है इंतजार’, ‘पिया का घर प्यारा लगे’ जैसे धारावाहिकों में भी काम किया. संजीदा ने इंडस्ट्री में आने के बाद ही अपनी पढ़ाई भी पूरी की.
View this post on Instagram
टेलीविजन में काम करते करते ही संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) को आमिर अली से प्यार हो गया. इन दोनों ने एक दूसरे को करीब छह साल तक डेट किया. जिसके बाद साल 2012 में दोनों ने निकाह कर लिया. दोनों ने साथ टीवी रियलिटी शो ‘नच बलिये-3’ में भी हिस्सा लिया था और इसे जीता भी. दोनों की जोड़ी को पैंस भी खूब पसंद करते थे. लेकिन शादी के करीब आठ साल बाद दोनों पति-पत्नी के बीच अलगाव हो गया और दोनों के एक दूसरे से अलग होने की खबरें आने लगीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved