इंदौर। रविवार को इंदौर की राजनीति की एक अलग ही तस्वीर नजर आई। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिस पर विजयवर्गीय ने भी उन्हें गले लगाकर पास बैठाया। दोनों नेताओं ने एक साथ जैन मुनि के प्रवचन सुने। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीते कुछ दिनों से दोनों ही नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में यह नजारा देखकर लोग भी हैरान रह गए।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय को अपना प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के पास है। इस सीट पर संजय शुक्ला विधायक हैं। ऐसी संभावना है कि कांग्रेस इस बार भी इंदौर-1 से संजय शुक्ला को ही टिकट देगी। ऐसे में इस सीट पर विजयवर्गीय का मुकाबला संजय शुक्ला से हो सकता है।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला रविवार को इंदौर के गोम्मटगिरी में जैन समाज के एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे। यहां दोनों ही नेता बड़ी आत्मीयता से एक-दूसरे से मिले। संजय शुक्ला ने कहा कि विजयवर्गीय मेरे आदरणीय हैं।
View this post on Instagram
इंदौर के गोमट गिरी स्थित एक क्षमावाणी कार्यक्रम के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखे। कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय पहले से ही मौजूद थे। इस बीच जैसे ही वहां पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला पहुंचे, तो उन्होंने माइक पर कहा की आज वे कैलाश के पैर छुएंगे। इतना कहकर वे कैलाश के पास गए, औऱ पैर छूकर न सिर्फ आशीर्वाद लिया, बल्कि कैलाश ने भी उन्हें गले लगाया। आपको बता दें की इस बार विधानसभा चुनाव में इंदौर 1 से कांग्रेस विधायक को कैलाश विजयवर्गीय चुनौती दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved