इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के लिए, प्रमुख उम्मीदवार संजय शुक्ला ने आज नामांकन जमा किया। इस घड़ी महत्वपूर्ण मुहूर्त में, शुक्ला ने अपने समर्थनकर्ताओं और पार्टी के सदस्यों के साथ नामांकन दाखिल किया।
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले (Uttar Pradesh Agra District) में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां ट्रैक पर दौड़ती पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) की बोगियों में अचानक आग लग गई। घटना के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक (emergency brake) लगाकर रोका गया। इसके बाद बोगी में से यात्री कूद कर भागे। […]