• img-fluid

    उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला करने वालों को संजय राउत की चेतावनी, ‘दोबारा यह अपराध किया तो…’

  • August 11, 2024


    मुंबई. शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT) चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के काफिले पर राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. इस पर उद्धव गुट के संजय राउत (Sanjay Raut) ने राज ठाकरे पर पलटवार किया है. साथ ही हमला करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा अपराध दोबारा मत करिए क्योंकि गड़बड़ हो जाएगा. आपके घर में भी माता-पिता और बच्चे हैं.


    मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने रविवार को कहा, ”काफिले पर रात के अंधेरे का फायदा लेकर छुपकर हमला किया. क्योंकि हमला करने के लिए हिम्मत चाहिए. जान बचाकर भाग गए. अगर सामने आते तो कुछ गलत हो जाता. आप ऐसा मत कीजिए. आपके घर में बच्चे हैं. माता पिता और पत्नी है. हमें चिंता है. इस प्रकार का अपराध फिर मत कीजिएगा क्योंकि गड़बड़ हो जाएगी.”

    महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने की दी गई है सुपारी- संजय राउत
    संजय राउत ने कहा, ”आपसे कोई हमला करवा रहा है. वह अहमद शाह अब्दाली है. उसने महाराष्ट्र में इस तरह से अराजकता फैलाने के लिए सुपारी दी हुई है. आपका इस्तेमाल हो रहा है. आपके नेता सुपारी लेते हैं और चुप बैठते हैं. आपको एक दूसरे के खिलाफ लड़ाते हैं. यह ठीक नहीं है राज्य में. यह करते रहिए लेकिन आपका राजनीति में इस्तेमाल हो रहा है.”

    राज ठाकरे पर यह बोले संजय राउत
    विरोधियों पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा, ”ये सुपारी गैंग है. मैं किसी पार्टी का नाम नहीं ले रहा हूं. चुनाव से पहले ध्यान हटाने के लिए महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने का काम हो रहा है. यह ठीक नहीं है.” राज ठाकरे पर तंज करते हुए राउत ने कहा, ”हमारी पार्टी की तरफ से राज ठाकरे के काफिले पर कभी हमला नहीं किया. वह हमारी पार्टी की भूमिका नहीं है. मैंने पहले भी स्पष्ट किया है. नामर्दगी उसे कहते हैं जो अंधेरे में फेंकता है और उसे शाबाजी देते हैं.”

    ‘सत्ता छोड़कर आइए फिर बताता हूं’
    सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, ”सामने आकर कहिए. छुपकर क्यों करते हैं डरते क्यों हो. इतना बड़ा काफिला होता है और 50-60 गाड़ियां होती हैं. सीएम कानून व्यवस्था के जिम्मेदार हैं. सीएम गुंडागर्दी की भाषा इस्तेमाल करते हैं. पुलिस और सत्ता हाथ में है इसलिए ऐसा कर रहे हैं. छोड़कर आइए फिर बताता हूं.”

    Share:

    बांग्लादेश पर सीधी नजर रखने भारत की खास एजेंसी का निगरानी विमान तैनात

    Sun Aug 11 , 2024
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) के हालात सही नहीं है. अस्थाई सरकार (Provisional Government) बनी है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) पर गतिविधियां बढ़ गई है. हजारों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक हिंसा से बचने के लिए भारत की सीमा में दाखिल होना चाहते हैं. सीमा पर बीएसएफ (BSF) ने कड़ी चौकसी है. एक भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved