• img-fluid

    संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- देश की सियासत 2024 में क्षेत्रीय दलों की ताकत पर चलेगी

  • October 08, 2023

    मुंबई। बिहार से जातीय जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद इसे लेकर कई राज्यों से मांग उठने लगी है। इस बीच, शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने जाति आधारित सर्वेक्षण को समय की मांग करार दिया। उन्होंने दावा किया कि देश में समाज का हर तबका और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. इसके पक्ष में है। बता दें कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने हाल में अपने जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट की घोषणा की थी, जिसमें पता लगा कि राज्य के 84 प्रतिशत लोग अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से हैं।

    “पक्ष में समाज का सभी तबका”
    संजय राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण हुआ। राजस्थान में भी यह होगा और महाराष्ट्र में भी इसकी मांग हो रही है। जाति आधारित सर्वेक्षण समय की मांग है और समाज के सभी तबके के साथ ही I.N.D.I.A. गठबंधन इसके पक्ष में है।”


    ‘वाघ नख’ को लेकर क्या बोले राउत?
    छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘वाघ नख’ यानी यानी बाघ के पंजे वाले खंजर को ब्रिटेन से महाराष्ट्र लाए जाने की राज्य सरकार की घोषणा पर शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि महान योद्धा-सम्राट के वंशजों को भी इसकी (इस घोषणा की) प्रामाणिकता पर शक है। उन्होंने दावा किया, “भले ही यह उस काल का हो, लेकिन हमारे मन में उसके प्रति बड़ा सम्मान है। भारतीय जनता पार्टी भावनात्मक राजनीति कर रही है। लोग चुनाव में एकनाथ शिंदे सरकार पर प्रहार करने के लिए वाघ नख का इस्तेमाल करेंगे।”

    “बीजेपी भी कुछ समय में क्षेत्रीय दल बन जाएगी”
    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से क्षेत्रीय दलों की आलोचना करने के संबंध में पूछे जाने पर राउत ने कहा, “राजग कैसे बना? सभी दल क्षेत्रीय हैं। बीजेपी भी कुछ समय में क्षेत्रीय दल बन जाएगी। ऐसे 12 राज्य हैं, जहां बीजेपी की मौजूदगी नहीं है।” उन्होंने कहा कि देश की राजनीति 2024 में क्षेत्रीय दलों की ताकत पर चलेगी। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा को यह नहीं भूलना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन ऐसे दलों के सहयोग से ही बना था।

    Share:

    वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने

    Sun Oct 8 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने रविवार को वायु सेना दिवस पर (On Air Force Day) भारतीय वायु सेना कर्मियों (Indian Air Force Personnel) को शुभकामनाएं दीं (Best Wishes) । खड़गे ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय वायु सेना दिवस पर, हम अपने सभी वायु योद्धाओं और उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved