मुंबई । लाउडस्पीकर (loudspeaker) के मुद्दे को बंद अध्याय बताते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि भाजपा को उस विषय पर बोलने के बजाय बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी (inflation and unemployment) के बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि ये लोगों के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री(Prime minister), वित्त मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। उनके मुद्दे अलग हैं। वे केवल उस पर बोलते हैं जो पंजाब और महाराष्ट्र में पुलिस कर रही है।
राउत ने कहा, महंगाई पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जूझ रही है। लेकिन कोई भी भाजपा नेता इस पर नहीं बोल रहा है। बता दें कि जब से महाराष्ट्र(Maharashtra) नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने हुई अपनी रैलियों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की, तब से यह राज्य और देश के अन्य हिस्सों में एक बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा ने उनकी मांग का समर्थन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved