img-fluid

किसानों का ‘आशीर्वाद’ लेने राकेश टिकैत के घर पहुंचे संजय राउत

January 13, 2022


मुजफ्फरनगर । बृहस्पतिवार को किसानों का ‘आशीर्वाद’ लेने (‘Blessings’ of Farmers) संजय राउत (Sanjay Raut) राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से मिलने (Meet) मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) स्थित उनके घर (House) पहुंचे (Reached) । इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से मुलाकात की।


मुंबई में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा था, “हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि यूपी में परिवर्तन हो और परिवर्तन हो रहा है। मैं पश्चिम यूपी जा रहा हूं, वहां किसान नेता राकेश टिकैत से मिलूंगा और जानकारी लूंगा कि वो क्या चाहते हैं, अगर हमें यूपी में लड़ना हैं तो हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए।”

यूपी के चुनाव की बिसात बिछ चुकी है और सभी दल मैदान में कूदने के लिए तैयार हैं। नेताओं ने रणनीति भी बना ली है। तीन कृषि कानूनों के वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर करने के चलते बीकेयू नेता राकेश टिकैत इन दिनों सभी दलों के लिए अहम सियासी कैरेक्टर बने हुए हैं। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनका दल भी यूपी के चुनावी मैदान में कूदने जा रहा है। कहा कि राज्य में परिवर्तन बहुत जरूरी है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बदलाव होने वाला है और राज्य के एक मंत्री तथा कुछ अन्य भाजपा विधायकों के हाल में पार्टी छोड़ने से इसकी शुरुआत हो गई है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटका देते हुए ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राज्य कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया और तीन अन्य विधायकों ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की।

राउत ने कहा, ‘‘यह सिर्फ शुरुआत है और उत्तर प्रदेश में राजनीति बदलने वाली है।’’ उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जहां 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले दो महीने में सात चरण में चुनाव होने वाले हैं।
गोवा में चुनावी परिदृश्य का जिक्र करते हुए शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई भाजपा के नोट (धन बल) से है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना आम जनता की पार्टी है। हम लोगों से कहना चाहते हैं कि धन के लालच में नहीं पड़ें।’’

Share:

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 85 अंक उछलकर बंद, निफ्टी में भी तेजी

Thu Jan 13 , 2022
नई दिल्ली। लगातार चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में बाजार के दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक की तेजी लेकर 61,235 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved