• img-fluid

    संजय राउत ने पत्नी की पेशी के लिए ED से माँगा इतने दिनों का समय

  • December 29, 2020

    मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को मंगलवार को ईडी कार्यालय पर पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन अब वह ईडी कार्यालय नहीं जाएंगी। जानकारी के अनुसार वर्षा राउत ने सोमवार की शाम ईडी को पत्र भेजकर पेश होने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है।

    वर्षा अब 5 जनवरी को ईडी कार्यालय जा सकती हैं। ईडी वर्षा से 55 लाख रुपये के लेनदेन मामले में पूछताछ करना चाहती है। इसके पहले शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने भी इसी प्रकार वीडियो से अतिरिक्त समय की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वह विदेश से लौटे हैं, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इसके बाद ईडी ने उन्हें समय भी दिया था।

    पत्नी को ईडी का समन मिलने के बाद संजय राउत ने किसी का नाम न लेते हुए ट्वीट कर एक गाने की दो लाइनें लिखते हुए निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था ,’आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमकर रखना कदम मेरे साथिया’। कि इसके पहले दो समन जो ईडी की तरफ से भेजे गए थे, उनमें वर्षा राउत स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं।

    शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने नोटिस बेचकर 29 दिसंबर को कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। ईडी उस 55 लाख रुपये के लेनदेन के मामले में पूछताछ करने चाहती है। जिसमें वर्षा राउत ने पीएमसी बैंक एकाउंट से संजय राउत के सहयोगी के साथ पैसों का लेनदेन किया था।

    पीएमसी बैंक में फर्जी खातों के जरिए एक डेवलपर को 65 सौ करोड़ रुपये का कर्ज देने की बात रिजर्व बैंक की नज़र में साल 2019 आई थी। ये लेनदेन पूरा न हो पाए इसलिए रिजर्व बैंक ने सिंतबर 2019 में कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। यह प्रतिबंध साल 2021 के मार्च महीने तक बढ़ा दिए गए हैं। पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को गिरफ्तार किया था। पीएमसी बैंक को डुबाने में जो 44 एकाउंट्स अहम थे, उनमें से 10 खाते एचडीआईएल के थे।

    Share:

    आईएसएल-7 : एजे के दम पर जमशेदपुर ने बेंगलुरु को 1-0 से हराया

    Tue Dec 29 , 2020
    गोवा। नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे द्वारा हेडर के जरिए किए गए सीजन के तीसरे गोल और अपने गोलकीपर के कुछ शानदार बचाव के दम पर जमशेदपुर एफसी ने सोमवार रात यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हरा दिया। जमशेदपुर की हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved