नई दिल्ली (New Delhi)। T20 World Cup 2024 फाइनल भारत (final india)ने जीत लिया, लेकिन साउथ अफ्रीका(south africa) के खिलाफ खेले गए इस खिताबी मैच(Title Match) के 15वें ओवर तक इस बात का फैसला(Decision) हो चुका था कि अगर भारतीय टीम मैच हारती है तो सबसे बड़ा विलेन कौन होगा। पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम आ रहा था और दूसरे नंबर पर अक्षर पटेल थे और थोड़ा बहुत कप्तान रोहित शर्मा पर भी बिलेम आने वाला था, क्योंकि 30 गेंदों में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 30 रन ही चाहिए थे। हालांकि, गेंदबाजों ने कमाल किया और टीम इंडिया को खिताबी जीत मिली और सभी का नजरिया उस तरह से बदल गया। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय मांजरेकर ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड डिजर्व नहीं करते।
टीम इंडिया को फाइनल में 7 रन से जीत मिली और भात टी20 विश्व कप का चैंपियन बना। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने, लेकिन संजय मांजरेकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गेंदबाजों ने विराट कोहली को बचा लिया। उनका मानना है कि मैच के असली हीरो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या थे, जिन्होंने आखिरी के पांच ओवरों में मैच को पलटने का काम किया। मांजरेकर ने कहा है कि वह हैरान थे कि विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड क्यों मिला। विराट ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी, लेकिन ये पारी उतनी प्रभावशाली नजर नहीं आई, जितनी कि बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक की गेंदबाजी की थी।
संजय मांजरेकर ने कहा कि कोहली की 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी ने भारत को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन तेज गेंदबाजों ने आकर टीम को संभाला। मांजरेकर ने यह भी कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच के लिए उनकी पसंद कोहली नहीं, बल्कि कोई भारतीय गेंदबाज होता। उन्होंने कहा, “उस पारी को खेलने के बाद, उनके सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हार्दिक पांड्या को सिर्फ दो गेंदों का सामना करना पड़ा। इसलिए मुझे लगा कि भारत की बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन विराट कोहली ने संभावित रूप से ऐसी पारी खेली थी जो भारत को मुश्किल में डाल सकती थी और यह लगभग साबित हो गया, लेकिन गेंदबाजों ने वापसी कराई।”
मांजरेकर ने आगे कहा, “भारत हारने की स्थिति में था, 90 प्रतिशत जीतने की संभावना दक्षिण अफ्रीका के लिए थी। मैच बदला तो वास्तव में विराट कोहली की पारी को बचा लिया, क्योंकि उन्होंने लगभग आधी पारी 128 की स्ट्राइक-रेट के साथ खेली। मेरा प्लेयर ऑफ द मैच एक गेंदबाज होता, क्योंकि उन्होंने वास्तव में खेल को हार के मुंह से निकालकर भारत के लिए जीत दिलाई।” हालांकि, जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर ने कहा है कि उन्ही की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बोर्ड पर 176 रन लगाए थे, लेकिन उन्होंने भी माना है कि अगर भारत हारता तो विराट कोहली की जमकर आलोचना होती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved