img-fluid

Salman Khan पर Sanjay Leela Bhansali बनाने वाले हैं यह सीरीज

October 24, 2021

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (actor salman khan) की जिंदगी पर जल्‍द ही डॉक्युमेंट्री (documentary) बनने जा रही है जिसका नाम बियॉंड द स्टार्स: डॉक्युमेंट्री होगी। जिममें सुल्तान सलमान की ज़िंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। इस डॉक्युमेंट्री का हिस्सा फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Famous Director Sanjay Leela Bhansali) भी होंगे।ये तो सब जानते हैं कि सलमान और भंसाली दोनो फिल्म इंशाहअल्लाह में साथ काम करने वाले थे।



विदित हो कि 21 साल बाद दोनो कोलैबोलरेट करने वाले थे लेकिन फिल्म के ऑनफ्लोर जाने से ठीक कुछ वक्त पहले ही फिल्म डब्बा बंद हो गई। खबरे ये आईं कि संजय और सलमान के बीच कुछ अन-बन हुइ थी, जिसकी वजह से दोनो ने साथ काम करने से इंकार कर दिया। वैसे भी कहते हैं कि सलामन और भंसाली दोनो ही अपने अपने काम को लेकर बेहद पैशनेट हैं, अपनी राय को खुलकर रखते हैं, जहां भंसाली अपनी बात सामने रखते तो सलमान उनकी बात पर असहमति जता देते।
लेकिन अब जब सलमान की डॉक्युमेंट्री बियॉंड द स्टार: सलमान खान बन रही है तो संजय लीला भंसाली उन डायरेक्टर्स में से एक हैं जो सबसे पहले सुल्तान के साथ काम करने की ख्वाहिश को पूरा कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sanjayleelabhansali (@sanjayleela_bhansali)


कुलमिलाकर यह माना जा रहा है कि सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सालों बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं। इससे पहले चर्चा थी कि संजय लीला भंसाली और सलमान खान, इंशाल्लाह फिल्म बनाएंगे, किन्‍तु फिल्म शुरु होने से पहले ही यह किसी कारण ठंडे बस्ते में चली गई।
फिल्‍म से जुड़े लोगों का कहना है कि सलमान खान की जिंदगी पर बन रही यह डॉक्यू सीरीज अपने आप में बेहद खास होगी। मालूम हो संजय लीला भंसाली और सलमान ने हम दिल दे चुके सनम फिल्म में साथ काम किया था।

Share:

डाकुओं ने जेल को डायनामाइट से उड़ाया, 800 कैदियों को छुड़ाया

Sun Oct 24 , 2021
अबुजा। नाइजीरिया (Nigeria) के अबुजा (Abuja) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है.  ओयो (Oyo) प्रांत में डाकुओं ने एक जेल पर हमला (Attack Jail) कर दिया और अपने 800 साथियों को छुड़ा लिया। जेल कराम्चारियो (staff) के मुताबिक, बड़ी संख्या में बंदूकधारी शुक्रवार देर रात को जेल के बाहर इकट्ठा हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved