img-fluid

संजय खान की हुई 73 सर्जरी, 12 साल की उम्र में हीरो बनने का लिया था फैसला

January 03, 2022

मुंबई। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi film industry) के दिग्गज एक्टर संजय खान आज अपना 81 वां बर्थडे सेलिब्रेट (Sanjay Khan Birthday) कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस उनकी लंबी आयु की कामना (Happy Birthday Sanjay Khan) कर कर रहे हैं. 3 जनवरी 1941 को कर्नाटक में जन्मे संजय खान बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उनका असली नाम शाह अब्बास (Shah Abbas Khan) खान है. संजय खान के बड़े भाई फिरोज खान (Firoz Khan) थे. फिल्म ‘धर्मात्मा’ और ‘कुर्बानी’ के लिए फिरोज खान जाने जाते हैं. वहीं संजय खान के छोटे भाई अकबर खान भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.


संजय खान का शुरुआती सफर
संजय खान को बचपन से ग्लैमर की दुनिया अपनी तरफ आकर्षित करने लगी थी. कहा जाता है कि जब वो महज 12 साल के थे तो उन्होंने राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म ‘आवारा’ (Awaara) देखी. यह फिल्म उन्हें बहुत अच्छी लगी. उन्होंने फिल्म के कलाकारों से मिलने का फैसला किया. उस वक्त तो वे फिल्म के एक्टर्स से मिल न सके, मगर उस सिनेमा हॉल के मैनेजर, संजय को प्रोजेक्शन रूम में ले गए और वहां उन्हें बताया कि फिल्म कैसे बनती है. उसी वक्त उन्होंने फैसला किया कि वो फिल्मों में अपना करियर बनाएंगे. संजय खान ने सबसे पहले फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ (Tarzan Goes To India) में बतौर अस्टिटेंट डायरेक्टर काम किया.

संजय खान का फिल्मी करियर
साल 1964 में संजय खान को उस जमाने के मशूहर डायरेक्टर चेतन आनंद की फिल्म ‘हकीकत’ में एक छोटा सा किरदार निभाने का मौका मिला. इसी साल उनकी एक और फिल्म ‘दोस्ती’(Dosti) रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी प्रमुख फिल्में हैं- ‘दस लाख’, ‘दिल्लगी’, ‘बेटी’, ‘अभिलाषा’, ‘एक फूल दो माली’, ‘इंतकाम’, ‘उपासना’, ‘हसीनों का देवता’, ‘मेला’, ‘चोरी चोरी’ और ‘काला धंधा गोरे लोग.’

जीनत अमान के साथ अफेयर के चर्चे
संजय खान का नाम एक वक्त जीनत अमान के साथ जुड़ा था. दोनों के बीच प्यार फिल्म ‘अबदुल्ला’ के सेट पर शुरू हुआ था. कहा जाता है कि दोनों ने साल 1978 में जैसलमेर में शादी कर ली थी, जो एक साल भी नहीं चल पाई. खबरों के मुताबिक जीनत अमान ने संजय खान पर कई आरोप लगाए थे. 1980 में संजय ने एक फाइव स्टार होटल में जीनत को बहुत मारा था.

जानलेवा हादसे के हुए थे शिकार
साल 1990 में प्रसारित सीरियल ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ में संजय खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस सीरियल का निर्देशन उन्होंने खुद किया था. सीरियल टीपू सुल्तान की शूटिंग के वक्त संजय खान के साथ गंभीर हादसा हो गया था जिसमें वह बाल बाल बचे थे. आठ फरवरी 1990 को टीपू सुल्तान के सेट पर संजय खान बुरी तरह झुलस गए थे. जब सेट पर आग लगी तब वहां 40 लोग मौजूद थे. उनका शरीर 65 फीसदी तक जल गया था. इसकी गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 13 दिन में उनकी 73 सर्जरी हुई थी.

Share:

अंतरिक्ष में पहुंच के नजरिए से ये साल महत्‍वपूर्ण, होने वाले दुनिया के 18 बड़े स्पेस मिशन

Mon Jan 3 , 2022
नई दिल्ली। इस साल अंतरिक्ष की दुनिया में कई कमाल के काम होने वाले हैं. इसरो गगनयान का ट्रायल उड़ान भर सकता है. नासा मेगारॉकेट छोड़ेगा. स्पेसएक्स का पहला ऑर्बिटल स्टारशिप लॉन्च होगा. एक्सिओम स्पेस के यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करेंगे. ऐसे 18 स्पेस मिशन हैं जिन पर दुनिया भर की नजरें टिकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved