• img-fluid

    विज्ञापन में छपी Maneka Gandhi की फोटो देख फिदा हो गए थे संजय गांधी, मां ने रातों-रात हटवा दिये थे पोस्टर

  • June 24, 2021

    नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार यानी गांधी फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं बीजेपी सांसद मेनका गांधी (BJP MP Maneka Gandhi) का विवादों से पुराना नाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बहू होने के बावजूद विपक्षी दल भाजपा में शामिल होने वालीं मेनका गांधी इन दिनों पशु चिकित्सक से अभद्रता करने के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर मेनका गांधी को बायकॉट करने की मांग की जा रही है, साथ ही इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख इस मामले में मेनका गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    डॉक्टर को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल
    उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पशु चिकित्सक से फोन पर अभद्रता और अपमानजनक शब्दों में बात कर रही हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड हो रही हैं। मेनका गांधी के डॉक्टर के प्रति इस रवैये से पशु चिकित्सकों के बीच खासा नाराजगी है। वेटनरी डॉक्टरों के संगठन ने पीएम मोदी से भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं ट्विटर पर #मेनकागांधीमाफीमांगे हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।


    मेनका गांधी के खिलाफ फूटा गुस्सा
    कथित रूप से डॉक्टर को फोन पर धमकी देने और अभद्र भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर मेनका गांधी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब मेनका गांधी अपने बयानों को लेकर विवाद का सामना कर रही हैं, कॉन्ट्रोवर्सी से उनका पुराना नाता है। आज हम आपको मेनका गांधी की निजी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बार में बहुत कम लोग ही जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि मेनका गांधी और कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, देवरानी-जेठानी हैं।

    पत्रकार और मॉडल भी थीं मेनका गांधी
    जी हां, कभी एक पत्रकार और मॉडल रहीं गांधी परिवार की बहू मेनका आज देश के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। मेनका गांधी का जन्म 26 अगस्त 1956 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी से शादी की थी। विमान दुर्घटना में संजय गांधी की अचानक मौत के बाद मेनका गांधी ने राजनीति में कदम रखा था। मेनका गांधी एक पत्रकार भी रह चुकी हैं साथ ही साथ उन्होंने शादी से पहले मॉडलिंग में भी बड़ा नाम कमाया था।

    पहली नजर में मेनका को दिल दे बैठे थे संजय गांधी
    मॉडलिंग के दौरान ही संजय गांधी को पहली नजर में मेनका गांधी से प्यार हो गया था। मेनका को सिर्फ 17 साल की उम्र में पहला मॉडलिंग ब्रेक मिला, उन्होंने बॉम्बे डाइंग के एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की थी। कहा जाता है कि मेनका के कजिन वीनू कपूर और संजय गांधी काफी अच्छे दोस्त थे। साल 1973 में वीनू की शादी की पार्टी में ही संजय और मेनका की पहली मुलाकात हुई थी। इसके एक साल बाद ही 1974 में मेनका और संजय गांधी की सगाई हुई और 23 सितंबर, 1974 में 18 साल की उम्र में मेनका, संजय गांधी की पत्नी बन गईं।

    मां ने हटवा दिया विज्ञापन
    एक ऐसे ही ऑफर के बाद मेनका ने डेल्ही क्लॉथ मिल्स यानि डीसीएम के लिए एक टॉवेल का विज्ञापन किया था। यह विज्ञापन काफी बोल्ड था। दिल्ली में मेनका के इस विज्ञापन के होर्डिंग्स और पोस्टर कई जगह लगे। एक दिन अचानक इस विज्ञापन को हैंडल करने वाली कंपनी के पास मेनका गांधी की मां का फोन आया और उन्होंने इन विज्ञापनों को तत्काल हटाने को कह दिया। यहां तक कि तस्वीरों को वापस लौटाने के लिए भी बोल दिया।’ कहा जाता है कि इसी विज्ञापन में छपी मेनका की तस्वीर देखकर संजय गांधी उनपर फिदा हो गए थे।

    3 महीने के थे वरुण, जब पिता का हुआ निधन
    शादी के 5 साल बाद 23 जून, 1980 को संजय गांधी की एक विमान हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, इसके बाद तो मानों मेनका गांधी के संघर्ष की शुरुआत हो गई। पिता की मौत के समय वक्त वरुण गांधी (संजय-मेनका गांधी के बेटे) मात्र 3 महीने के थे। इसके कुछ वर्षों बाद पारिवारिक अनबन के चलते मेनका गांधी ने ना सिर्फ अपना ससुराल छोड़ा बल्कि विपक्षी पार्टी में शामिल होकर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया। मेनका गांधी ने पहली बार जनता दल की टिकट से पीलीभीत लोकसभा सीट पर अपना हाथ आजमाया और विजयी भी हुईं।

    कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मेनका गांधी
    राजनीति में आने के बाद मेनका गांधी की निजी संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में दिए ब्योरे के मुताबिक 2014 की तुलना में उनकी नेटवर्थ में 17 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामें के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 37.41 कोरोड़ रुपए थी जो 2019 में बढ़कर 54.20 करोड़ रुपए हो गई। रिकॉर्ड के अनुसार मेनका गांधी के पास 24 करोड़ 65 हजार रुपए चल संपत्ति तथा 29 करोड़ 55 हजार रुपए अचल संपत्ति है।

    मेनका के पास नहीं है एक भी कार
    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करोड़ों की संपत्ति की मालकिन और संजय गांधी पशु देखभाल केंद्र की अध्यक्ष मेनका गांधी के पास कोई भी निजी वाहन नहीं है और ना ही अपना घर या बंगला है। हालांकि मेनका के पास 40 हजार रुपए की कीमत वाली एक राइफल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद के पास तीन किलो 415 ग्राम सोने के आभूषण हैं, इसके अलावा लगभग 85 किलो चांदी भी है। 2019 चुनाव के हलफनामे में दोनों की कीमत 1,52,86,743 रुपए बताई गई थी। उस समय मेनका गांधी ने अपने पास 45 हजार रुपए नगद होने की घोषणा की थी। उन्होंने 5,20,48,717 रुपए शेयर्स और बांड में निवेश किए हैं साथ ही 43,32,746 की बीमा पॉलिसी व बचत है।

    Share:

    मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 208 अंकों की उछाल

    Thu Jun 24 , 2021
      मुंबई। मंथली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 208.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,514.57 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved