मुंबई। संजय दत्त के कैंसर पीड़ित होने की खबर सामने आने के बाद उनकी पत्नी मान्यता दत्त का रिएक्शन पहली बार सामने आया है। मान्यता ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें वो संजय के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा करते दिख रही हैं। हालांकि मान्यता ने अपने बयान में इस बात का खुलासा नहीं किया कि संजय किस बीमारी से जूझ रहे हैं।
मान्यता ने कहा, ”मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जो संजय के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस स्थिति में हमे आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है। बीते कुछ सालों में हमारे परिवार ने काफी मुश्किल वक्त देखा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम इससे भी जीत जाएंगे। मैं फैंस से ये अपील करना चाहूंगी कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें। संजू हमेशा फाइटर रहा है और हमारा परिवार भी। ईश्वर ने फिर से हमारी परिक्षा लेने का फैसला लिया है। आप सब की दुआओं और आर्शीवाद के बल पर हम इस पर जीत जाएंगे।
इससे पहले संजय दत्त ने भी फैंस के लिए एक मैसेज जारी किया था। इस मैसेज में उन्होंने भी अपने बीमारी के बारे में खुलासा नहीं किया था। संजय दत्त ने अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा, “हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी फालतू का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved