• img-fluid

    गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे संजय दत्त लोकेश कनगराज की नई फिल्म में

  • September 13, 2022


    बेंगलुरु । लोकेश कनगराज की नई फिल्म में (In Lokesh Kanagaraj’s New Film) संजय दत्त (Sanjay Dutt) गैंगस्टर के रोल में (In the Role of Gangster) नजर आएंगे (Will be Seen) । दरअसल लोकेश कनगराज की यह फिल्म गैंगस्टर बेस्ड एक्शन थ्रिलर थीम पर आधारित है। यही वजह है स्क्रिप्ट में मल्टीपल विलेन्स कीं जरूरत है। ऐसे में विलन के रोल में संजय दत्त से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। सोर्सेस की मानें तो लोकेश कुछ समय से संजय दत्त से रोल से जुड़ी बातचीत कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने 10 करोड़ रुपए की फीस देकर संजय दत्त को फाइनल कर दिया है। फिल्म में विजय और संजय दत्त को एक साथ देखना रोमांचक होगा।


    हिन्दी सिनेमा में नायक और खलनायक के रूप में अपना अलग मुकाम बना चुके संजय दत्त इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने कदम जमाने में लगे हुए हैं। कुछ समय पूर्व वे कन्नड भाषा में बनी और हिन्दी में डब होकर प्रदर्शित हुई अभिनेता यश की केजीएफ-2 में खलनायक के रूप में नजर आए संजय को अब दक्षिण के ही ख्यातनाम निर्देशक लोकेश कनकराज ने अपनी आगामी थलापति विजय स्टारर थ्रिलर फिल्म में खलनायक के लिए साइन किया है। लोकेश कनकराज की पिछली प्रदर्शित दोनों फिल्में—मास्टर और विक्रम—बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं। हालांकि, अभी तक लोकेश कनकराज की फिल्म का नाम सामने नहीं आया है।

    बीते समय में लोकेश कनगराज हिंदी भाषी बेल्ट में काफी सक्सेसफुल साबित हुए हैं। उनकी फिल्म विक्रम को नॉर्थ इंडियन बेल्ट में काफी पसंद किया गया। इस सक्सेस को देखते हुए लोकेश साउथ सुपरस्टार विजय के साथ बड़ी फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं। यही वजह है कि यह फिल्म पैन इंडिया होगी और इसमें अच्छा-खासा बजट खर्च किया जाएगा। खबरें तो यह भी हैं फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज निगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे।

    बॉलीवुड के गलियारों में बहती हवाओं की माने तो इस साल अक्टूबर या नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। वहीं अगले साल फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 2023 में थलपति की दूसरी फिल्म होगी। बता दें कि अगले साल जनवरी में थलपति विजय फिल्म विजय आफ्टर वरीसू में भी नजर आने वाले हैं।

    Share:

    आजम खान और शिवपाल यादव की दिल्ली में सीक्रेट मीटिंग! गरमाई सियासत

    Tue Sep 13 , 2022
    लखनऊ: यूपी में आगामी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग नवंबर-दिसंबर में चुनाव करवाने की तैयारियों में जुटा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आज़म खान व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved