img-fluid

फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए संजय दत्त

  • April 12, 2023

    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बिजी हैं. वो कन्नड़ फिल्म KD (kannada movie kd) की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके लिए वो बेंगलुरु पहुंचे हैं. हाल ही में इस फिल्म के सेट से चौंकाने वाली खबर आ रही है. KD के शूट के दौरान एक भयानक हादसा हो गया है, जिसमें संजय दत्त घायल (sanjay dutt injured) हो गए हैं. सेट पर अचानक एक बम ब्लास्ट हुआ और इसी ब्लास्ट में भारी नुकसान तो हुआ ही लेकिन इसके साथ ही संजय दत्त को चोट भी पहुंची है. इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

    संजय दत्त इन दिनों फिल्म ‘केडी: द डेविल’ (KD: The Devil) की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिनेता ध्रुव सरजा (Dhruva Sarja) लीड रोल निभा रहे हैं. शूटिंग के दौरान संजय दत्त के साथ एक बम ब्लास्ट सीन फिल्माया जाना था, जिसमें एक्टर असलियत में घायल हो गए हैं. बुधवार को बेंगलुरु की एक लोकेशन पर ये सीन शूट किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि संजय दत्त को हाथ, कोहनी और चेहरे पर चोट पहुंची है. हादसे के बाद संजय दत्त को मदद पहुंचाई गई और फिल्न की शूटिंग भी रोक दी गई है.


    अभी संजय दत्त की हेल्थ अपडेट आनी बाकी है. बता दें कि ‘केडी: द डेविल’ में संजय दत्त, विलेन का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी नजर आने वाली हैं, ये एक्ट्रेस का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक साबित होगी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस इसमें ‘सत्यवती’ नाम का किरदार निभाती दिखेंगी. बात करें संजय दत्त की तो वो इससे पहले यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में ‘अधीरा’ नाम के विलेन का किरदार निभाते दिखाई दे चुके हैं.

    Share:

    बठिंडा मिल्रिटी स्टेशन पर फायरिंग में 4 सैनिकों की मौत

    Wed Apr 12 , 2023
    बठिंडा । बठिंडा मिल्रिटी स्टेशन पर (At Bathinda Military Station) फायरिंग में (In Firing) 4 सैनिकों की मौत हो गई (4 Soldiers Killed) । इसके बाद सेना ने कहा कि घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अफवाहों से बचें और अटकलों से दूर रहें। सेना की प्रारंभिक जांच में एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved