img-fluid

संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने डब्बावालों की मदद के लिए कदम बढ़ाया

July 15, 2020
अभिनेता संजय दत्त और सुनील शेट्टी मुंबई के डब्बावालों की मदद के लिए आगे आए हैं। लॉकडाउन में मुंबई के डब्बावालों के लिए यह समय संघर्ष भरा है। दोनों अभिनेता प्रभावित परिवारों को भोजन प्रदान करके उनकी मदद कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने ट्वीट कर दोनों अभिनेताओं संजय दत्त और सुनील शेट्टी से मिल रहे सहयोग का जिक्र किया है। असलम शेख ने लिखा-‘मुंबई की जान डब्बावालों को हमारी जरूरत है। अभी प्रेमाचा डब्बा (ड्राई राशन क‍िट) हमारे डब्बावाले भाइयों और उनके पर‍िवार को पहुंचाने में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रेड‍ियो सिटी इंड‍िया और मुझे ज्वॉइन करें।’ असलम शेख के इस ट्वीट पर सुनील शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए लिखा-‘आपको और भी शक्ति…बहुत अच्छी पहल असलम भाई।’
सुनील शेट्टी ने बताया कि यह असलम भाई और संजू द्वारा शुरू की गई एक पहल है, मुझे उनसे हाथ मिलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी। प्रेमाचा डब्बा उस समय और भी खूबसूरत हो जाती हैं जब सभी एक साथ मिल जाते हैं। खाद्य ट्रकों को पहले ही पुणे भेजा जा चुका है, जहां इन डब्बावालों ने भारी मात्रा में डेरा डाला है। अब तक 800 किट चावल, दाल, चीनी, आटा और तेल के खेड और मालवाल में वितरित किए जा चुके हैं।
सेव द चिल्ड्रन इंडिया नाम की सुनील का एनजीओ मिशन को अंजाम दे रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भोजन सीधे उन तक पहुंचे। सुनील ने कहा कि एनजीओ के पास हर चीज को देखने के लिए स्टाफ है। हमारे पास तीन महीने की योजना है।  उन्होंने कहा कि वे 5000 परिवारों तक राहत पहुंचाने की योजना हैं।
संजय दत्त ने कहा कि जो समुदाय एक बार में मुंबई को इतना खिलाती है, आज भुखमरी का सामना कर रही है, इसलिए आज हम उन्हें बहुत प्यार के साथ अपना डब्बा पहुंचा रहे हैं। हाल में संजय दत्त ने अपनी फिल्म दस के 15 साल पूरे होने पर पुरानी यादों को साझा किया था। उन्होंने लिखा था कि उन दिनों फिल्म की शूटिंग के समय काफी अच्छा लगा था। संजय ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब कभी काम में मन नहीं लगता था हम सेट पर मस्ती करते थे। उन सभी लोगों के साथ बहुत अच्छा समय बिता था, जो इस फिल्म के हिस्सा थे। अभिषेक बच्चन और संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर फिल्म दस का गाना दस बहाने करके काफी हिट हुआ था। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म दस  8 जुलाई 2005 में रिलीज हुई थी।

Share:

Corona: पहले टेस्ट में सफल रही अमेरिकी वैक्सीन

Wed Jul 15 , 2020
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से जंग लड़ रही दुनिया के लिए अच्‍छी खबर है। अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वायरस वैक्‍सीन अपने पहले ट्रायल में पूरी तरह से सफल रही। न्‍यू इंग्‍लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन में छपे अध्‍ययन में कहा गया है कि 45 स्‍वस्‍थ लोगों पर इस वैक्‍सीन के पहले टेस्‍ट के परिणाम बहुत अच्‍छे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved