नई दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं और तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक (DG) के पद पर तैनात हैं. इसके पहले BSF, CRPF में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. राकेश अस्थाना का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. ऐसे में संजय अरोड़ा उनकी जगह लेंगे.
संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. आईपीएस में शामिल होने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया. कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता भी हासिल की थी, जिसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया था.
इसके बाद वर्ष 2002 से 2004 तक यह कोयम्बटूर के पुलिस कमिश्नर भी रहे हैं. फिर BSF में IG के पद पर रहे और CRPF में भी आईडी स्पेशल डीजी रह चुके हैं.
संजय अरोड़ा को राष्ट्रपति अवार्ड समेत कई और अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. बता दें कि फिलहाल राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के पद पर थे. आज उनके कार्यकाल का आखरी दिन था. ऐसे में सोमवार से संजय अरोड़ा नए पुलिस कमिश्नर का पद सम्भालेंगे.
सरकारी हलकों में खबर यह है कि राकेश अस्थाना को आने वाले दिनों में सरकार बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं. राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पहले एनसीबी और बीएसएफ की चीफ भी रह चुके हैं. इससे पहले वह सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर और सूरत कमीश्नर भी रह चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved