बतौर अभिनेत्री संजना सांघी की पहली बॉलीवुड फिल्म और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म में संजना किजी और सुशांत मैनी के किरदार में हैं। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं फिल्म में लीड रोल निभा रही संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे संजना ने सेट पर अपना फेवरेट मूवमेंट बताया है।
इस तस्वीर में सुशांत संजना के कंधे पर सर रखकर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही संजना ने इससे जुड़ा हुआ किस्सा भी शेयर किया है। संजना ने लिखा-‘मैनी तारे गिन की शूटिंग के दौरान रात में पावर नैप ले रहे थे और किजी ने अपना कंधा बढ़ाया था, अपने विचारों में खोई हुई जैसा कि वह हमेशा रहती है।’
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं फैंस इस तस्वीर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की तारीफ करते हुए लिखा-‘दिल छू लेनेवाली फिल्म।’ वहीं दूसरे यूजर ने सुशांत को याद करते हुए लिखा-‘आपकी बहुत याद आती है।’ मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। डिज्नी हॉटस्टार ने अपने ट्वीट कर बताया है कि इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।