img-fluid

मुंबई में सफाईकर्मी ने रेता ट्रेनी एयर होस्टेस का गला, कबूला गुनाह

September 04, 2023

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ट्रेनी एयर होस्टेस (Trainee Air Hostess) का गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप सोसाइटी (Society) में काम करने वाले एक सफाईकर्मी (sweeper) पर लगा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार (confessed to crime) कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी का नाम विक्रम अटवाल (Vikram Atwal) है और उसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विक्रम अटवाल फरार हो गया था. लेकिन, महज 12 घंटों के भीतर पुलिस ने विक्रम को अरेस्ट कर लिया. युवक की तलाश में पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थीं. घटना रविवार सुबह की है. मुंबई पुलिस ने युवती का शव बीती रात एक इमारत के फ्लैट में संदिग्ध हालत में बरामद किया था.


पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम रूपल ओगरे है, जिसकी उम्र 25 साल है. वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी. वह अपनी बड़ी बहन और एक पुरुष साथी के साथ अपने फ्लैट में रहती थी. लेकिन, दोनों पिछले 8 दिनो से दोनों गांव गए हुए थे. फ्लैट में रूपल अकेले ही रह रही थी. डीसीपी दत्ता नलावड़े ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

रूपल ओगरे मारवाह रोड पर स्थित NG हाउसिंग सोसायटी में एक फ्लैट में रह रही थी. वह एयर इंडिया में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ले रही थी. पुलिस ने बताया कि रूपल के गले पर जख्म के निशान हैं. वहीं, आरोपी विक्रम अटवाल सोसाइटी में क्लीनिंग का काम करता था. युवती का गला रेता गया था. हालांकि आरोपी के भी हाथ-पैर में चोट लगी है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या की वजह क्या है, अब तक सामने नहीं आई है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. विक्रम अटवाल की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

Share:

दर्शन देवी और सुनीता रानी को फोन देकर लाभान्वित किया गया इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत

Mon Sep 4 , 2023
श्रीगंगानगर । राजस्थान में (In Rajasthan) इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत (Under Indira Gandhi Smart Phone Scheme) दर्शन देवी और सुनीता रानी (Darshan Devi and Sunita Rani) को फोन देकर (By Giving Phones) लाभान्वित किया गया (Were Benefited) । श्रीगंगानगर के जवाहर नगर स्थित कंगन पैलेस में आयोजित शिविर में संदेश मिलने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved